Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : केंद्रीय स्तर पर इक्साइज इन्स्पेक्टर के पद पर विपिन कुमार दुबे का हुआ चयन

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मिर्ज़ापुर, (उ.प्र.) : नगर के पक्का पोखरा निवासी विपिन कुमार दुबे पुत्र राजेंद्र प्रसाद दुबे का चयन कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2018 के घोषित परिणाम में केंद्रीय स्तर पर इक्साइज इन्स्पेक्टर के पद पर चयन होने पर इनके घर एवं बरौंधा स्थित ससुराल में खुशी का माहौल बना है तथा बधाई देने वालो का ताता लगा है।

विपिन कुमार दुबे ने हाईस्कूल की शिक्षा राजकीय इण्टर कालेज मिर्जापुर एवं इण्टरमीडिएट की शिक्षा गुरुनानक इण्टर कालेज आवास विकास कालोनी मिर्ज़ापुर, स्नातक आर०के०जी०आई०टी० गाज़ियाबाद से बी०टेक० कम्प्यूटर साइंस से, एम० टेक० आई०आई०आई० टी० ग्वालियर से प्राप्त किया है।

इनके पिताजी राजेन्द्र प्रसाद दुबे पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए है तथा बड़े भाई संदीप कुमार दुबे केन्द्रीय पुलिस बल में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता व बड़े भाई सहित गुरुजनो को देते है। बधाई देने वाले में प्रमुख रूप से माता प्रसाद मिश्र, शिवप्रसाद मिश्रा, विनोद शंकर पाण्डेय, अंकज मिश्रा, सूरज, अमरेश, आनन्द, अभय, आदि लोग थे।

Related posts

देश के आठ शीर्ष शहरों में आवासीय मांग में तेजी: PropTiger रिपोर्ट

Khula Sach

सूर्या रोशनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर बने विनय सूर्या

Khula Sach

Poem : मजदूर तो सब है यहां

Khula Sach

Leave a Comment