Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

दुखद : गुजरे जमाने की बेहद खूबसूरत अदाकारा शशिकला का निधन

मुंबई : 70 के दशक की एक्ट्रेस शशिकला का आज यानी चार अप्रैल को निधन हो गया है। 88 साल की उम्र में अभिनेत्री ने आखिरी सांस ली है। शशिकला का निधन 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे हुआ। शशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर है। शशिकला एक मराठी परिवार से ताल्लुक रखती थी। शशिकला की पहली फिल्म ‘जीनत’ थी, जिसे नूर जहां के पति शौकत रिजवी ने 1945 में बनाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें 25 रुपए मिले थे। इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों में काम किया।

फिल्मों में कामयाबी मिलने के बाद शशिकला ने एक्टर के एल सहगल के रिलेटिव ओम प्रकाश सहगल से शादी कर ली। इस दौरान शशिकला ने दो बेटियों को भी जन्म दिया।उन्होंने ‘तीन बत्ती चार रास्ता, ‘हमजोली’, ‘सरगम’, ‘चोरी चोरी’, ‘नीलकमल’, ‘अनुपमा’ और ‘सौतन’ में भी काम किया था। फिल्मों के साथ-साथ शशिकला ने टीवी में भी काम किया था। वह मशहूर सीरियल ‘सोन परी’ में फ्रूटी की दादी के रोल में नजर आई थीं। अपनी खूबसूरती से इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली शशिकला को साल 2007 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा था। उन्होंने करीब 100 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। फिलहाल वो लंबे समय से बॉलीवुड से दूर थी।

Related posts

Mirzapur : मकर संक्रान्ति का पर्व नदियों में स्नान के साथ ही प्रेम सदभाव और समरसता का संदेश देता

Khula Sach

ट्रेडिंग में चल रहे सिंगर अमर अंदाज के गाने

Khula Sach

पहलाज निहलानी की फिल्म में नज़र आएंगे सज्जाद शेख़

Khula Sach

Leave a Comment