Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमनोरंजन

एम वी फाउंडेशन ने आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया

  • 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक लगातार यह आयोजन चला
  • भारत के विभिन्न राज्यों से 300 से भी अधिक रचनाकारों ने सृजन किया देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत
  • रचनाकारों ने काव्य की रस धारा प्रवाहित की देश भक्ति के रंग में सभी रंग गए
  • एम वी फाउंडेशन (मातृका विवेक साहित्यिक मंच कि अंत./ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति हर्ष एवं निदेशक आरती तिवारी सनत की अध्यक्षता में कार्यक्रम को प्रारंभ किया 

दिल्ली : एम वी फाउंडेशन ने आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति हर्ष ने बहुत सुंदर उद्बोधन के साथ आयोजन का आगाज किया । गणेश जी की वंदना, मां सरस्वती की वंदना के साथ आयोजन को गति प्रदान की गई मुख्य अतिथि डॉ .विनीत कुमार अग्निहोत्री जी एवं मंच प्रमुख सलाहकार अशोक गोयल पिलखुआ की गरिमामयी उपस्थिति रही, मंच सहयोग उपेंद्र अजनबी, नरेश सिंह नयाल, डॉ. राजेश कुमार जैन, डॉ रविंद्र कुमार ठाकुर, डॉ. आलोक कुमार यादव, सत्येंद्र शर्मा तरंग, सुरेंद्र हरडे, प्रो.रविशंकर कोलते, डॉ. मधुकर राव लारोकर, रामेश्वर प्रसाद गुप्त, चंद्र प्रकाश गुप्त चंद्र, सुरेश कुमार जांगिड़, संत कुमार सारथी, रमाकांत सोनी, अनुज मेरठी, कमल नारायण, पद्माक्षी शुक्ल, डॉ. शशि कला अवस्थी, शोभा रानी तिवारी, वंदना खरे रहे।

मार्गदर्शिका के रूप में गायत्री ठाकुर सक्षम, कविता उपाध्याय शिप्रा, पटल सहयोगी शीला जी, पवन नावंदर, भास्कर सिंह माणिक कोंच, दीनदयाल दीक्षित दीन, कुमारी चंदा देवी स्वर्णकार, मंच संचालन वीणा आडवानी तन्वी, रेनू मिश्रा दीपशिखा, डॉक्टर इंदिरा गुप्ता यथार्थ, नीरजा शर्मा, कलावती करवा, रंजना बिनानी काव्या, स्वाति जैसलमेरिया, नूतन मिश्रा, तकनीकी सहयोग अशोक गोयल पिलखुवा, उपेंद्र अजनबी, अजय पटनायक मयंक, स्वाति जैसलमेरिया, महेजबीन महमूद राजानी, कलावती करवा, डी .अनिरुद्ध, नीरजा शर्मा, अन्य सहयोग सुनीता गुप्ता, शिवानी मिश्रा, डॉ .उपासना पांडे, मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने सभी सम्मानित जनों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग एवं अमूल्य समय दिया। 15 दिन तक चलने वाले इस आयोजन का समापन देशभक्ति के गीतों के साथ सभी ने एक साथ राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। सभी सम्मानित रचनाकारों को ‘अमृत भारत सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

आयोजन बहुत ही सुंदर एवं सफल रहा वंदे मातरम वंदे मातरम से मंच गुंजायमान हुआ। 75 वीं आजादी देश की अमृत महोत्सव में सभी ने अपना अमूल्य योगदान दिया मंच द्वारा सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई। सभी ने जय हिंद जय हिंद के नारे लगाए देश में सुख शांति समृद्धि रहे आपसी भाईचारे की भावना बनी रहे , साथ ही देश की सीमा पर तैनात हमारे वीर सैनिक भाइयों के लिए मंगल कामना की गई।

Related posts

देश भर के छात्र स्कूल जाने के लिए उत्सुक

Khula Sach

Mirzapur : जमीन से जुड़ कर कार्य करने वाले भाजपा नेता का जनता ने मनाया जन्मोत्सव 

Khula Sach

Gujarat : नव निर्माण सेना आने वाले 2022 के चुनाव में गुजरात के सभी जिलो से लड़ेगी चुनाव

Khula Sach

Leave a Comment