Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : जमीन से जुड़ कर कार्य करने वाले भाजपा नेता का जनता ने मनाया जन्मोत्सव 

बुलाकर कटवाया केक तो भावुक हुए मनोज श्रीवास्तव 

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मीरजापुर, (उ.प्र.) : जनपद में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 13 सितम्बर ने एक नया अध्याय जोड़ दिया। जब किसी जमीनी नेता का जन्मोत्सव आमजनता के द्वारा 22 जगह मनाया गया। इसके साथ ही नगर के लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल के सभागार में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।

अपने जुझारू व्यक्तित्व के चलते लोगों के दिल में बसे भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने खुद के जन्मोत्सव पर स्वागत होते देखकर अभिभूत हुए। सभागार में आयोजित समारोह में मनोज लोगों के स्नेह से इस कदर भावुक हुए कि उनका गला रूंध गया।

सांसद राम शकल ने मनोज जी के कर्तव्य निष्ठा और लोगों से जुड़ाव का परिणाम आशीर्वाद समारोह बताया । कहा कि अन्याय के प्रति मुखर रूप से जनता की आवाज मनोज जी बन गए है । इन्हें मै बचपन से जानता हूं । जुझारू व्यक्तित्व और कार्य के प्रति पूर्ण मनोयोग से उसे पूर्ण करने की ललक से वह जनता के नेता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सन्तोष जी ने सर्व समाज की सुधि लेने वाले मनोज के कार्यों को सराहा । कहा कि जनता के द्वारा आयोजित समारोह इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि मनोज श्रीवास्तव लोगों के दिल के कितने नजदीक है । संघ के सच्चे स्वयं सेवक के रुप में सेवा कर रहे मनोज श्रीवास्तव को शुभकामना व्यक्त की ।

लोकप्रिय प्रसिद्ध कजली गायिका अजिता श्रीवास्तव ने सोहर गाकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया । पालिटेक्निक के पूर्व प्राध्यापक के बी लाल ने गीत गाकर समाज की चिंता करने वाले मनोज श्रीवास्तव को शुभकामना व्यक्त किया । डा. सी पी राय ने युवा नेता की सजगता और समाज के प्रति संवेदन शीलता को नमन करते हुए आशीर्वाद दिया ।

इसके पूर्व सबरी मोहले में जन्मोत्सव के अवसरपर जरूरत मन्द लोगो को समाज के सह्योग से साड़ी वितरण कर कियागया। साड़ी वितरण कर मनोज श्रीवास्तव ने माताओ बहनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

आशीर्वाद समारोह में विश्व हिंदू परिषद के सत्संग प्रमुख दिवाकर जी, रामदुलार चौधरी, गोविंद बरनवाल, डा नीरज त्रिपाठी, डा एस एन पाठक, रमाकांत त्रिपाठी, पी डी द्विवेदी, विजय बहादुर पांडेय, राम कुमार तिवारी, गंगासागर दुबे, गोविंद बरनवाल, गोवर्धन त्रिपाठी, आनंद स्वरूप श्रीवास्तव, हलवाई समाज के अध्यक्ष विष्णु मोदनवाल, विहिप के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, भाजपा नेता मणि शंकर मिश्र, ज्ञान शंकर पांडेय, वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष बंसीधर अग्रवाल, जगदीश सिंह डंग प्रबंधक गुरु नानक इंटर कॉलेज आवास विकास, जसवंत सिंह सरना अध्यक्ष गुरु नानक इंटर कॉलेज, धर्मपाल सिंह सरना अध्यक्ष गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज,अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविशंकर साहू मयंक जायसवाल श्री राम साहू पाँचू अनिल बर्नवाल, महेंद्र जायसवाल रविंद्र जयसवाल, रामकुमार तिवारी शंभू तिवारी, आनंद सिंह कुशवाहा उत्तर मौर्य, अनिल सिंह, संतोष गोयल, श्यामसुंदर केसरी, सरजीत सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, विशाल मालवीय सरना एवम् राकेश शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वस्ति वाचन से किया गया। पंडित नितिन अवस्थी, शशिकांत मालवीय, सर्वेश चंद्र त्रिपाठी, आचार्य राधेश्याम दुबे, संदीप दूबे ने वेद मंत्रों का वाचन किया । समारोह का सफलता पूर्वक संचालन गौ रक्षा दल के काशी प्रांत संयोजक संचालन महेश तिवारी ने किया ।

Related posts

Mirzapur : जिला अस्पताल के समीप साईकिल चोरों की सक्रियता बढ़ी

Khula Sach

मलकापूर, हाजी रशीद खान जमादार भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस महाराष्ट्र अल्पसंख्याक प्रदेश उपाध्यक्ष के लिये दोबारा नामांकित

Khula Sach

बेहतरीन इलाज के चलते मरीज को मिली घेंघा रोग से होने वाली पीड़ा से राहत

Khula Sach

Leave a Comment