Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Gujarat : नव निर्माण सेना आने वाले 2022 के चुनाव में गुजरात के सभी जिलो से लड़ेगी चुनाव

गुजरात : राज्य के मेहसाणा ज़िले के बेचराजी तालुका मे नवनिर्माण सेना ने मीटिंग का आयोजन किया, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेशभाई, राष्ट्रीय प्रवक्ता फेनीलभाई, उत्तर जोन प्रमुख जिग्नेश भाई, उत्तर जोन उप प्रमुख दिनेश जी, मध्य जोन महामंत्री सुनील सिंह, अहमदाबाद जिला प्रमुख रितुलभाई, अहमदाबाद जिला उपप्रमुख दशरथ भाई, अहमदाबाद जिला उपप्रमुख क्रुणालभाई, अहमदाबाद जिला महामंत्री श्यामलभाई, हजार रहे और बेचराजी तालुका के सभी पद पर नियुक्ति पत्र देकर पदाधिकारी नियुक्त किया गया और आने वाले जिला पचायत, नगर पालिका विधानसभा के चुनाव की तैयारी शुरू की गयी। और गावों की हर समस्याओ के निर्माण के लिए गांव के लोगो से बातचीत की उसी तहत राष्ट्रीय प्रवक्ता फेनीलभाई नव निर्माण सेना द्वारा आने वाले 2022 गुजरात के सभी जिलो से चुनाव लड़ेंगे का भी एलान किया गया।

Related posts

kalyan : 6 महीने के मासूम बच्चे के अपहरण करने वाले पांच लोगों को किया गिरफ्तार

Khula Sach

Chhatarpur : जन अभियान परिषद ने वैक्सीन लगवाने लोगों को किया प्रेरित

Khula Sach

क्या कसूर था मेरा !

Khula Sach

Leave a Comment