Khula Sach
अन्यताज़ा खबरमनोरंजन

भाई-बहन का प्यार, रक्षाबंधन का त्योहार

✍️  मनीषा कुमारी “मन्नू” (विरार, महाराष्ट्र)

राखी का त्योहार आया, खुशियों की बहार लाया।
बहनों ने सुंदर-सुंदर राखी का थाल सजाया।।

भाई ने बहनों के लिए प्यारा -प्यारा उपहार लाया।
धागों में बंधा भाई-बहन के प्यार का त्योहार आया।।

कभी भाई-बहन का प्यार टूटे न इस जीवन में।
कभी एक-दूसरे का साथ न छूटे इस जीवन में।।

सूना न रहे किसी भी भाईयों का कलाई इस राखी पर।
रंग-बिरंगे राखी से सजी रहे कलाई इस शुभ अवसर पर।।

प्यार की मिसाल हैं भाई-बहन के रक्षाबंधन का त्योहार।
हर दिन भाई-बहन के लिए हो ये राखी बंधन का त्योहार।।

सावन महीने में पुर्णिमा को मनाया जाता हैं यह त्योहार।
सभी बहने राखी बांधने को होती हैं सज-धज के तैयार।।

(लेखिका स्टूडेंट टीचर के साथ ही ठाणे महाराष्ट्र से प्रकाशित राष्ट्रीय साप्ताहिक “सबुरी टाइम्स” में उप संपादक, उत्तर प्रदेश के “श्रीयम न्यूज़ नेटवर्क” में साहित्य संपादक हैं।)

Related posts

Delhi : सिरफिरे-आशिक ने एकतरफा प्यार में नाबालिग युवती पर कुल्हाड़ी से किया घातकनुमा वार,पीड़िता की हालत गम्भीर

Khula Sach

Mirzapur : मिशन पोषण 2.0, मिशन वात्सल्य एवं मिशन शक्ति के तहत समाहित होंगी सभी योजनायें

Khula Sach

Mirzapur : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की पदयात्रा का दूसरा दिन

Khula Sach

Leave a Comment