श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अभय शर्मा ने की समाज से अपील
रिपोर्ट : बृजेश गोंड
मिर्जापुर, (उ.प्र) : सभी सर्वसमाज व ब्राह्मण समाज से निवेदन हैं, गत वर्ष के भाँति इस वर्ष भी सभी आदरणीय बंधुओ दुख की इस घड़ी मे आने वाली 14 मई को हम सामूहिक रूप से परशुराम जन्मोत्सव मनाने मे असमर्थ हैं,आपसे अनुरोध है कि एक छोटा हवन अपने घर मे अवश्य करे, आपके आस पास का वातावरण भी शुद्ध होगा और आपके आराध्य देव भगवान परशुराम का आपके उपर आशिर्वाद बना रहेगा या कम से कम एक दीया अपने घर के दरवाजे पर जलाए । प्रदेश अध्यक्ष श्री पंडित अभय शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण और पुरोहित समाज के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है जिस कारण यह निवेदन किया गया। भगवान परशुराम थी की कृपा रहीं तो अगले वर्ष बड़ी धूमधाम से मनायेंगे परशुराम जन्मोत्सव भगवान परशुराम सबकी रक्षा करे।