Khula Sach
अपराधताज़ा खबर

Chhatarpur : 6 घंटे के अंदर 307 के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

र्रिपोर्ट : निर्णय तिवारी

छतरपुर, (म0प्र0) :  थाना किशनगढ़ जिला छतरपुर में 19 अप्रैल 21 को फरियादी पूरन पिता विश्वनाथ आदिवासी उम्र 16 वर्ष निवासी टोरिया मोहल्ला ग्राम कुपीने रिपोर्ट किया कि 19 अप्रैल 21 के रात्रि करीब 9:00 बजे जब फरियादी हीरा आदिवासी के बच्ची के फलदान में सम्मिलित होने के लिए गया था तभी गांव का बिंदाआदिवासी आया और फरियादी पूरन आदिवासी को हीरा आदिवासी के घर के सामने पुरानी बुराई पर से फरियादी को मां बहन की बुरी बुरी गाली देने लगा गाली देने से मना करने पर बिंदा आदिवासी अपने लाइसेंसी एक नाली भरतल बंदूक से जान से मारने की नियत सेबंदूक चला दी जिससे फरियादी के दाहिने तरफ सीना में बारूद लगने से चोटे आई रिपोर्ट पर आरोपी बिंदा आदिवासी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 32/21 धारा 307 ,294 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा के निर्देशन मैं तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय बि़ जावर के मार्गदर्शन में थाना किशनगढ़ पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना के दौरान मात्र 6 घंटे में आरोपी बिंदा पिता परमा आदिवासी उम्र 51 वर्ष निवासी टोरिया मोहल्ला ग्राम कुपी को आज दिनांक 20/4/21 को बांकी गिरोलीहार जंगल से मय घटना में प्रयुक्त एक नाली भरतल बंदूक के गिरफ्तार किया  जाकर माननीय न्यायालय बिजावर पेश किया गया उक्त कारवाही में थाना प्रभारी किशनगढ़ उप निरीक्षक वीरेंद्र परस्ते आरक्षक 662 हरि प्रकाश गर्ग आरक्षक 461 राजेश शर्मा आरक्षक 131अरविद  उमेश स्नेही 1231की अहम भूमिका रही।

Related posts

सोने में गिरावट जबकि तेल ने खोई तेजी हासिल की

Khula Sach

टाटा-कंपनी ने महामारी कोरोना संक्रमण आपदा की चपेट में आने वाले अपने स्टाफ-कर्मियो के पीडित परिजनो को (60) साल तक पूरा वेतन व अन्य सुविधाएं देने का किया बड़ा ऐलान

Khula Sach

जल्द मिलेगी देश को पहली बुंदेली शेफ, इंदौर में होगा फाइनल मुकाबला

Khula Sach

Leave a Comment