Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : पुत्र ने पिता पर किया जानलेवा हमला

रिपोर्ट : कमलेश मौर्य/आजाद अली

मीरजापुर, (उ.प्र.) : राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ददरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने जमीन व मकान हथियाने के चक्कर में अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। पिता द्वारा मड़िहान थाने में आरोपी पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया परन्तु दबंग पुत्र के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने पर पिड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय चौकी क्षेत्र के ददरा ग्राम पंचायत निवासी महेश शर्मा ने मड़िहान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया और अपने पुत्र मनोज शर्मा व बहु सुनीता के उपर गंभीर आरोप लगाया है कि उसकी पैतृक जमीन व मकान को जबरदस्ती हथियाने की नियत से मेरे पुत्र व बहु ने उसके साथ मारपीट की तथा हाथ में दांत से काटकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। घायल व्यक्ति का इलाज राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।

Related posts

मंथन, बेहतर भविष्य का…. नए कल का….

Khula Sach

Mirzapur : गढ़ा मुक्त का दावा करने वाले सरकार के ही पार्टी का झण्डा लगा गाड़ी सीवर के खुले गढ्ढे मे फंसा

Khula Sach

27 दिसंबर से दंगल टिव्ही पर शुरू होगा नया हिंदी पारिवारिक धारावाहिक “रंग जाऊ तेरे रंग में”

Khula Sach

Leave a Comment