रिपोर्ट : संदीप श्रीवास्तव
मीरजापुर, (उ0प्र0) : मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्रा की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में ’’लौकिक भेदभाव एवं जेण्डर संवेदीकरण’’ कार्यशाला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजित की गयी। मण्डलायुक्त द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यशाला में अपर आयुक्त सह, मीरजापुर सी0एम0ओ0, मण्डल अपर निदेशक स्वास्थ, बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर/सोनभद्र के साथ-साथ तमाम सरकारी एवं प्राइवेट महिला चिकित्सक/सोनोलाजिस्ट एवं अन्य विभागीय गैर विभागीय अधिकारियो के साथ मण्डल के तीनो जनपद से आये छात्र-छात्राये प्रतियोगिता के लिये उपस्थित थे।
मण्डलीय पी0सी0पी0एन0डी0टी0 नोडल अधिकारी डा0 ओ0पी0 सिंह द्वारा ’’जेण्डर संवेदीकरण विषयवस्तु पर मौलिक जानकारी देते हुये पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु और सामाजिक जन जागरूकता पर बात रखकर जोर दिया। बेटी और बेटे को समान स्थान देने हेतु समाज की संर्कीण मानसिकता से बाहर आने की जरूरत पर प्रकाश डाला। मण्डलायुक्त द्वारा सभी वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन अपर निदेशक स्वास्थ डा0 आर0पी0 पाण्डेय द्वारा किया गया सभा संचालन डा0 शालिनी सिंह द्वारा किया गया।