रिपोर्ट : बृजेश गोंड
मीरजापुर, (उ.प्र.) : कछवा क्षेत्र के केवटान वार्ड निवासी सपा के पूर्व नगरध्यक्ष अमिरुल्ला हासमी कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की लड़ाई जारी रखने के लिए 6 फरवरी को किसानों ने देशभर में चक्का जाम करेगे। कछवा स्थित कृश्चियन हास्पिटल चौराहा पर किसानों के आवाहन पर सपा के समर्थन में 6 घंटे तक समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व नगर अध्यक्ष अमिरुल्ला हासमी द्वारा कृश्चियन हास्पिटल चौमुहानी पर समय 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक धरना प्रदर्शन करने के लिए उन्होंने कहा है। इनके साथ करीब 1000 समर्थक रहेंगे। हाशमी ने बताया किसानों की आवाज को जो सरकार दबा रही है उसके समर्थन में किसानों की आवाज को ऊंचा करने के लिए किसानों की आवाज को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए यह धरना प्रदर्शन हम लोग करेंगे ।