Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : 135 शीशी अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : संस्कार सिंह

मीरजापुर, (उ.प्र.) : अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण व कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु चलाये गये जा रहे सघन अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 135 शीशी अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार 13 मई 2021 को थाना जमालपुर के उ0नि0 शिवानन्द राय मय हमराह उ0नि0 नरेन्द्र यादव, हे0का0 उपेन्द्र सिंह यादव व हे0का0 नरेन्द्र सिंह के साथ गश्त व चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति साइकिल से अवैध शऱाब की पेटी लेकर ग्राम सहजनी की तरफ जा रहा है, इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा ग्राम सहजनी के पास चेकिंग की जाने लगी कुछ देर बाद एक व्यक्ति साइकिल से आता हुआ दिखाई दिया, रोकने का इशारा करने पर व्यक्ति साइकिल तेज कर भगने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा ग्राम सहजनी गेट के पास पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम संतोष कुमार चौरसिया पुत्र स्व0 शंकर चौरसिया निवासी सिकन्दरपुर थाना जमालपुर मीरजापुर बताया तलाशी में साइकिल पर रखी 03 पेटियों में कुल 135 शीशी (प्रत्येक में 45 शीशी) अवैध देशी शराब (प्रत्येक शीशी 180 एमएल) बरामद किया गया, जिसपर देशी शराब ब्लू लाइन देशी शऱाब मसाला लिखा हुआ था। व्यक्ति को नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना जमालपुर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया की मै देशी शराब खरीद कर ले जा रहा था, जिसे कोरोना कर्फ्यू के चलते लोगो को अधिक दामों में बेच देता हु।

Related posts

जौनपुर जिले के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान

Khula Sach

मिहिका कुशवाहा की ऐसी तस्वीरें देखकर आप चौक जायेंगे

Khula Sach

ग्लेनमार्क भारत में टाइप 2 डायबिटीज के लिए टेनेलिग्लिप्टिन+पायोग्लिटाज़ोनफिक्स्ड-डोज़ कॉम्बिनेशन ड्रग लॉन्च करने वाली पहली फार्मास्युटिकल कंपनी बनी

Khula Sach

Leave a Comment