Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेशमीरजापुरराज्य

Mirzapur : 14 मार्च को राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सेना ने हेलीकॉप्टर से किया लाइव टेस्टिंग

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मीरजापुर, (उ.प्र.) : 14 मार्च को माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने के लिए आ रहे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर 12 मार्च को सेना ने अपने हेलीकॉप्टर से लाइव टेस्टिंग किया। बतादे 14 मार्च को विन्ध्याचल के अष्टभुजा हेलीपैड पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन होने वाला है जो सीधा माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करेंगे और आधे घंटे के बाद चले जायेंगे।

उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पहले ही विन्ध्याचल के सभी होटल और धर्मशाला को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करते हुए कहा गया कि 12 मार्च से किसी भी बाहरी को न टिकाया जाये। वही आज पहुचे सेना के लोगो और सेना के पायलट ने अष्टभुजा हेलीपैड का लाइव टेस्टिंग करते हुए कहा कि हेलीपैड के अगल बगल जो बड़े बड़े पेड़ है उनको तत्काल हटाया जाए, चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह जगह गाड़ी चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

Related posts

Lucknow : राज्यपाल व मुख्यमंत्री योगी समेत कई नेताओं ने दी होली की बधाई कहा- कोरोना से बचाव करें

Khula Sach

Mirzapur नगर में गंगा-सागर जैसे दृश्य, ओझला का बंद रेल-फाटक खोला जाए

Khula Sach

अमृत महोत्सव : हमे उन्हें भी याद रखना होगा जिन्हें भुला दिया गया

Khula Sach

Leave a Comment