Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : अब 16 से 20 मार्च तक शास्त्रीपुल पर पूर्णतया प्रतिबंध ; टू व्हीलर भी नहीं चलेंगे

25 मार्च तक 25 टन के वाहन चलेंगे : बोर्ड लगा

रिपोर्ट : सलिल पांडेय

मीरजापुर, (उ0प्र0) : नगर में स्थित शास्त्री-सेतु के कंपन की मरम्मत के बाद की टेस्टिंग के लिए एक बार फिर 5 दिनों के लिए आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा।

इस संबन्ध में सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक रविशंकर उपाध्याय ने कहा कि पहले 13 से 19 मार्च तक प्रतिबंध का निर्णय लिया गया था लेकिन इसमें संशोधन कर दिया गया है। अब 16 मार्च की सुबह से 20 मार्च की रात तक किसी प्रकार का आवागमन नहीं होगा।

श्री उपाध्याय ने बताया कि 21 मार्च की सुबह से 25 मार्च तक 25 टन वजन के ही वाहन चल सकेंगे। उहापोह खत्म करने के लिए पुल पर बोर्ड लगा दिया गया है।

Related posts

एमजी एस्टर की बुकिंग हुई फुल

Khula Sach

अखंड श्रीराम चरित मानस महाकाव्य पठन और महाप्रसाद का हुआ आयोजन

Khula Sach

कोविड-19: एमजी मोटर ने 200 स्थायी बेड्स दान किए

Khula Sach

Leave a Comment