
25 मार्च तक 25 टन के वाहन चलेंगे : बोर्ड लगा
रिपोर्ट : सलिल पांडेय
मीरजापुर, (उ0प्र0) : नगर में स्थित शास्त्री-सेतु के कंपन की मरम्मत के बाद की टेस्टिंग के लिए एक बार फिर 5 दिनों के लिए आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा।
इस संबन्ध में सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक रविशंकर उपाध्याय ने कहा कि पहले 13 से 19 मार्च तक प्रतिबंध का निर्णय लिया गया था लेकिन इसमें संशोधन कर दिया गया है। अब 16 मार्च की सुबह से 20 मार्च की रात तक किसी प्रकार का आवागमन नहीं होगा।
श्री उपाध्याय ने बताया कि 21 मार्च की सुबह से 25 मार्च तक 25 टन वजन के ही वाहन चल सकेंगे। उहापोह खत्म करने के लिए पुल पर बोर्ड लगा दिया गया है।