रिपोर्ट : बृजेश गोंड
मीरजापुर, (उ.प्र.) : नगर के रायपुर पोक्ता में श्री हरिश्चंद्र शुक्ल ग्राम प्रधान द्वारा आयोजित श्री शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर काशी से पधारे काशी विद्वत परिषद् के अध्यक्ष पद्मश्री अलंकृत राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अभिनव पाणिनि प्रो. रामयत्न शुक्ल जी तथा काशी विद्वत परिषद् के यशस्वी मंत्री राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय व्याकरण विभाग के आचार्य प्रो. रामनारायण द्विवेदी जी ने भगवान आद्य शंकराचार्य जी के चित्र एवं कषाय वस्त्र से श्री काशीधर्मपीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य अनन्त श्री विभूषित पूज्य स्वामी श्री नारायणानन्द तीर्थ जी महाराज का आध्यात्मिक क्षेत्र में लोकोपकारी कार्य करने के लिए अभिनंदन किया। इस अवसर पर भारत सरकार से पद्मश्री से अलंकृत श्री काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्रो. रामयत्न शुक्ल जी को तथा मंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी जी को ग्राम प्रधान श्री हरिश्चन्द्र शुक्ल जी ने स्वागत एवं अभिनंदन किया प्रो. शुक्ल जी ने कहा कि काशीधर्मपीठ के शंकराचार्य स्वामी नारायणानन्द तीर्थ जी ने सम्पूर्ण भारत वर्ष मे अनेकों वर्षों से निरंतर धर्म चेतना यात्रा मे सन्नद्ध हैं। धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की परम्परा के पोषक हैं और इनका समस्त लोकोपकारी कार्य शास्त्र अनुमोदित है इसीलिए हमारा विद्वत समाज पूज्य श्री का अभिनंदन करता है।