Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेशमीरजापुरराज्य

Mirzapur : विन्ध्य कॉरिडोर के अंतर्गत कोतवाली मार्ग व काशीनरेश स्टैण्ड की पैमाइस

विन्ध्याचल/ मीरजापुर, (उ.प्र.) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा विन्ध्य कॉरिडोर के अंतर्गत प्रस्तावित मार्गो की चौड़ीकरण के अन्तर्गत विन्ध्यवासिनी मन्दिर से बरतर तिराहे तक कोतवाली मार्ग के मध्य स्थित सभी दुकानों मकानों में सीमांकन की गई। रविवार की दोपहर विकास प्राधिकरण व राजस्व की संयुक्त टीम ने बरतर तिराहे से मन्दिर की तरफ़ पैमाइस कर सीमांकन किया गया। इसके अतिरिक्त बरतर तिराहा पर स्थित काशीनरेश स्टैण्ड जिसका कुल क्षेत्रफल चार बीघा बारह बिस्वा है, उसकी भी पैमाइश राजस्व विभाग की टीम ने किया। पैमाइश के समय पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार भी मौजूद रहे। काशीनरेश की उक्त सम्पत्ति जिसका क्षेत्रफल भी काफी बड़ा है, इसमे पर्यटन विभाग कों काफी संभावनाएं दिखाई दे रही है । पूर्व जिलाधिकारी सुशील पटेल ने अपने कार्यकाल के अंतर्गत बताया था कि इस भूभाग में हेलीपैड, व्हीआईपी गेस्टहाउस के अलावा वाहन स्टैंड भी पर्यटन विभाग के द्वारा निर्मित होना है। हालांकि पर्यटन अधिकारी ने इस पर कुछ स्पष्ट नही कहा।

Related posts

Mirzapur : विद्यालय जाते समय साइकिल से अनियंत्रित होकर पुल से नीचे 120 फीट नदी में गिरी छात्रा की उपचार के दौरान हुई मौत

Khula Sach

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में दोबारा काम करेंगे सलमान खान

Khula Sach

Mirzapur : आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने संगठन के विस्तार के क्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी हरीश चंद्र गुप्ता को सौंपी

Khula Sach

Leave a Comment