Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

ऊषा की नई सिलाई मशीनों के साथ अपनी रचनात्‍मकता को दीजिए नई उड़ान 

ऊषा सिलाई मशीनों के छह नए मॉडल इस महीने बाज़ार में लॉन्च किए जाएंगे 

नई दिल्ली :  भारत की उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी ऊषा इंटरनेशनल अपने मौजूदा उत्‍पाद सूची को और सुदृढ़ करने के लिए इस महीने छह नई सिलाई मशीनें लॉन्‍च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऊषा की तीन नई सिलाई मशीनें पहले से ही स्टोर्स पर उपलब्‍ध हैं। इसमे ऊषा क्विल्ट मैजिक, डिजाइन क्राफ्ट और स्यू मैजिक शामिल हैं। ये सिलाई मशीनें उपभोक्ताओं से मिली जानकारी और उनकी पसंद के आधार पर तैयार किए गए नए-नए उत्‍पाद हैं जो उपभोक्‍ताओं के प्रति ब्रैंड की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सहजता से इस्तेमाल की जाने वाली यह ऑटोमैटिक कंप्यूटराइज्ड सिलाई मशीनें असाधारण तेजी और सटीक सिलाई देती हैं तथा नौसिखिया से लेकर विशेषज्ञ तक सभी की जरूरतों को पूरा करती हैं। ये मशीनें व्‍यक्ति की रचनात्‍मकता और डिजाइनिंग कौशल को नई उड़ान प्रदान करती हैं। इससे लोग सिलाई के अपने अनोखे निजी अंदाज का अनुभव करने में सक्षम होते हैं।

इनके अलावा, तीन अन्य  सिलाई मशीनें, एमसी 8200 क्यूसीपी, स्टाइल स्टिच और मिस्टिक इस महीने के अंत में लॉन्च की जाएगी। ये मशीनें सर्वोत्‍कृष्‍ट खूबियों की पेशकश करती हैं, इन मशीनों को देशभर में रचनात्‍मक लोगों की लगातार बढ़ती संख्‍या की जरूरतों को पूरा करने के तैयार किया गया है। फिर चाहे वह गृहिणियां हों, सिलाई का शौक रखने वाले लोग हों, या फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स हो, टेलर हों या बुटीक के मालिक। 

ऊषा क्विल्ट मैजिक टॉप लोडिंग फुल रोटरी हुक बॉबिन के साथ आती है,  जिससे मशीन बिल्‍कुल शांतिपूर्ण तरीके से आराम से चलती है। ये सिलाई मशीन विशेष क्विल्टिंग खूबियों की पेशकश करती हैं।  इसमें 300 बिल्ट-इन  टांके है, जो 7 एमएम गहराई तक जा सकते हैं। इसमें बटन होल्स का लंबा चौड़ा कलेक्शन, मोनोग्रामिंग के लिए एक फोंट भी दिया गया है। इससे यूजर को चुनने के लिए कई विकल्प मिलते हैं।  यह मशीन स्टार्ट-स्टॉप बटन के साथ चलाई जा सकती है। मशीन पर रखे स्लाइडर की मदद से इसकी स्पीड को अपने हिसाब से घटाया-बढ़ाया जा सकता है।  ऊषा क्विल्ट मैजिक स्टिच पैकेज के कस्‍टमाइज्‍ड सीक्वेंस से सुसज्जित है। इसमें उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए हार्ड कवर दिया गया है। इसके साथ एक इंस्ट्रक्शन बुक भी मिलती है, जिससे मशीन के काम करने के तरीके को आसान भाषा में समझाया गया है।  

 ऊषा क्विल्ट मैजिक ऑटोमैटिक थ्रेड कटर से सुसज्जित है जिससे यह संकेत मिलता है कि इसमें ऊपरी और निचला धागा अपने आप कट जाता है। इम मशीन में लॉक स्टिच बटन होता है, जिसमें जब सिलाई पूरी होती है तो एक ही जगह पर तीन टांके लगाकर इसे लॉक कर दिया जाता है। इसके अलावा मशीन में एक डिफॉल्ट सेटिंग है, जिससे सुनिश्चित होता है कि जब सिलाई पूरी हो तो सुई कपड़े के अंदर ही रहे, जिससे परफेक्ट कोने बन सके। इसके अलावा इसके अन्य लाभकारी फीचर्स में मैनुअल थ्रेड टेंशन कंट्रोल का फीचर शामिल है,  जिससे ऊपरी धागा एडजस्ट किया जाता है। इस मशीन में ऑटोमैटिक तरीके से धागा डाला जाता है, जिससे आंखों को कोई तनाव या परेशानी नहीं होती। इसमें एक स्लाइडर स्विच भी दिया गया है, जिससे मशीन की स्पीड को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसमें स्नैप-ऑन-प्रेशर फुट व्‍यवस्‍था भी दी गई है, जिससे मशीन चलाने वाले को आसानी से अपना पैर बदलने की इजाजत मिलती है।  इसके अलावा ऊषा क्विल्ट सिलाई मशीन के साथ मुफ्त में क्विलटिंग किट मिलती है जिसमें एक वॉकिंग फुट और रजाई में रुई भरना पसंद करने वाले सभी उत्साही लोगों के लिए दो पैरलल स्टिच गाइड शामिल है।

ऊषा क्विल्ट मैजिक की कीमत 49,000 रुपये है।

ऊषा डिजाइन क्राफ्ट सिलाई मशीन में 50 बिल्ट-इन स्टिचेस दिए गए हैं। इनकी चौड़ाई 7 एमएम है, जिससे यह मशीन किसी कपड़े के सजावटी पैटर्न को और ज्यादा बढ़ा देती है। आसान सिलाई करने के लिए मशीन में तीन वन-स्टेप के बटनहोल दिए गए हैं। अपने टॉप लोडिंग फुल रोटरी हुक बॉबिन के कारण यह सिलाई मशीन चलते समय कोई आवाज नहीं करती। यह आटोमैटिक मशीन समय बचाने के फीचर्स के साथ आती है, जिसमें स्टार्ट और स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक थ्रेडिंग और अपर थ्रेड टेंशन को एडजस्ट करने के लिए कैलिब्रेटेड थ्रेड टेंशन डायल शामिल हैं। यह मशीन 860 एसपीएम की गति से सिलाई कर सकती है, जिसे पैनल पर दिए हुए स्लाइडर की मदद से एडजस्ट किया जा सकता है।

डिजाइन क्राफ्ट की कीमत 32,000 रुपये है।

ऊषा स्यू मैजिक सिलाई मशीन विशेष फीचर्स से सुसज्जित है। ये मशीन शांतिपूर्ण ढंग से आसानी से चलाने के लिए टॉप लोडिंग फुल रोटरी हुक बॉबिन के साथ मिलती है। इसमें 30 बिल्ट-इन स्टिचेस हैं,  जो 5 एमएम की गहराई तक जा सकते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को सिलाई में तरह-तरह के प्रयोग करने में मदद मिलती है। स्यू मैजिक 820 एसपीएम की गति से सिलाई कर सकती है। इसमें स्टार्ट-स्टॉप बटन भी दिए गए हैं। मशीन की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए इसमें एक स्लाइडर दिया गया है। इस मशीन को उपयोक्‍ता को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है। ये उपयोक्‍ता-हितैषी मशीन अपनी डिजाइनिंग से किसी भी व्यक्ति की रचनात्‍मकता को अगले मुकाम तक ले जाती है। इसमें अपर थ्रेड टेंशन को व्‍यवस्थित करने के लिए कैलिब्रेटेड थ्रेड टेंशन डायल की खूबी भी दी गई है।

स्यू मैजिक की कीमत 19,100 रुपये है। 

ऊषा एमसी 8200 क्यूसीपी सिलाई मशीन रजाई बनाने वालों या रजाई में रुई भरने वाले लोगों की अच्छी दोस्त है। यह सिलाई मशीन शानदार और सटीक नतीजे देने वाले विशेष क्विल्टिंग फीचर्स के साथ आती है, जिसमें एक अलग किया जा सकने वाल एक्यू फीड फ्लेक्स सिस्‍टम है, जिसमें रजाई की सारी परतों का अच्छी तरह संयोजन होता हैं। इसमें 11 इंच का अतिरिक्‍त स्‍थान मिलता है, जिससे रजाई में रुई भरने वालों को बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने में मदद मिलती है। इस मजबूत सिलाई मशीन से 9 एमएम के टांके लगाए जा सकते हैं। इसमें 170 इन बिल्ट स्टिच पैटर्न हैं, जिसमें अलग-अलग आयामों के असर और टेक्सचर को देखा जा सकता है।  यह सिलाई मशीन 10 वन स्टेप बटनहोल प्रदान करती है। इसमें मोनेग्रामिंग के लिए 3 फॉन्ट है जिससे उपयोक्‍ता अलग-अलग विकल्‍पों का इस्‍तेमाल कर नए-नए प्रयोग कर सकते हैं। आसानी और सहजता से चलने वाले यह मशीन उपयोक्‍ता को समय की बचत करने के लिए कई फीचर्स प्रदान करती है। इसमें सुई में धागा डालने के लिए सर्वश्रेष्ठ नीडल थ्रेलर और सुई की पोजीशन का सुपरफाइन  एडजस्टमेंट शामिल है। हर मिनट 1000 की रफ्तार से टांके लगाने वाली मशीन हैवी ड्यूटी वर्क के लिए आदर्श मशीन है। 

इस एमसी 8200 क्यूसीपी का दाम 1,15,500 रुपये है।  

ऊषा स्टाइल स्टिच और ऊषा मिस्टिक जबर्दस्त प्रदर्शन देने वाली जैनोम मशीनें हैं। यह शानदार ढंग से चलती हैं और उपयोक्‍ता को रचनात्‍मकता एवं परिणाम पर ध्‍यान देने में मदद करती हैं। इन मशीनों में एल्युमीनियम बॉडी के साथ समतल सतह दी गई है, जो इसे टिकाउ बनाती हैं। मशीन को कहीं भी ले जाने के लिए इसमें एक मजबूत कैरी हैंडल दिया गया है। यह मशीन यूजर्स को 22 बिल्ट-इन स्टिचिंग डिजाइन के विकल्‍प प्रदान करती है। इसमें 4 स्टेप बटनहोल दिया गया है। इस मशीन का एक टांका 5 एमएम तक गहरा होता है जो अनंत उतार-चढ़ाव और संभावनाओं के द्वार खोलती हैं। यह उपयोक्‍ता हितैषी मशीनें तीन डायल से लैस हैं, जिसमें उपयोक्‍ताओं को टांके की लंबाई और चौड़ाई को एडजस्ट करने में मदद मिलती है। साथ ही वे इस मशीन के कलर-कोडेड रेफरेंस चार्ट से पैटर्न चुन सकते हैं। इसकी अन्‍य विशेषताओं में उपयोक्‍ताओं को रिवर्स स्टिचिंग  के लिए लीवर मुहैया कराया गया है। यह मशीन अपर थ्रेड टेंशन को व्‍यवस्थित करने के लिए कैलिब्रेटेड थ्रेड टेंशन डायल के साथ मिलती है। मिस्टिक सिलाई के लिए अतिरिक्त लाइटिंग के साथ आती है, जिससे बेहतर सिलाई में मदद मिलती है।

ऊषा स्टाइल स्टिच की कीमत 16,000 रुपये है, जबकि ऊषा मिस्टिक 20,000 रुपये की कीमत में मिलेगी।

Related posts

सूर्या रोशनी ने स्मार्ट डाउनलाइटर्स की नई रेंज पेश की

Khula Sach

Varanasi : जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा दो दिवसीय एडवांस ताइक्वांडो पूमसे ट्रेनिंग का सफलता पूर्वक हुआ समापन

Khula Sach

यारों दोस्ती बहुत ही हसीन है…एण्डटीवी पर 

Khula Sach

Leave a Comment