Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग शुरू

रिपोर्ट : काली दास पाण्डेय

मुंबई : अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की शूटिंग शुरू हो गई है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित, हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित , केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से कलर येलो प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और वितरित की जाएगी।

इस फिल्म के निर्माण में अक्षय कुमार की बहन अलका हीरानंदानी की भी अहम भूमिका है। यह भी कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म पूरी तरह से अलका हीरानंदानी को समर्पित है। नवोदित सहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत इस फिल्म में अक्षय कुमार की बहन बनी हैं। अपनी बहनों के प्रति एक भाई का समर्पण व सहयोग की भावना को इस फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया गया है। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में होंगी। इस फिल्म के पूर्व भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार के साथ ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ में नजर आ चुकी हैं।

Related posts

Mirzapur : क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज व पीएसी बल के साथ की गई सघन कांबिंग

Khula Sach

Mirzapur : जमीन और जान दोनों खतरे में, शोभनाथ ने डीएम के यहां लगाइ अर्जी

Khula Sach

Mumbai : दीनदयाल फाउंडेशन ने ठेला चलाने वाले की बेटी की धूमधाम से रचाई शादी 

Khula Sach

Leave a Comment