रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता
मीरजापुर, (उ0प्र0) : नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल इन दिनों लागातार जनता की समस्याओं को जानने के पैदल वार्ड भ्रमण यात्रा पर निकले है | यात्रा के पांचवें दिन पालिकाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ शिवपुर वार्ड पहुँचे जहा शिवपुर के रामगया घाट से यात्रा प्रारंभ करते हुये वार्ड के शिवपुर बाजार, खटीकान बस्ती, तेलियान बस्ती, मल्हान बस्ती, बनवारीपुर, रेहड़ा चुंगी, बंगाली चौराहा, हरिजन बस्ती इत्यादि स्थानों पर पथ भ्रमण करते हुये वार्ड की समस्याओं को जाना और वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था, प्रकाश एवं पेयजलापूर्ति को और चुस्त-दुरुस्त रखने के लिये संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया और अमृत योजना के अन्तर्गत डाली जा रही पाइप लाइन कार्य और मानक का निरीक्षण किया।
इस दौरान नाव हादसे के शिकार हुये लोगो एवं उनके परिजनों के घर जाकर उनका हाल-चाल लिया जहा एक बच्ची जो इस भीषण ठण्ड में भीगने के कारण तेज बुखार से पीड़ित थी, उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग करते हुये आगे के उपचार हेतु हरसंभव मदद का भरोसा दिया। भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री आवास के एक लाभार्थी ने आवास को गौशाला में तब्दील कर दिया था, जिस पर पालिकाध्यक्ष ने अपील करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री योजना के अन्तर्गत यह आवास आपको रहने के लिये दिया गया है ना कि गौवंश रखने के लिये, इसलिये इसका सदुपयोग करे। कई मोहल्ले में बिजली का खम्बा और लाइट न होने पर नपा अध्यक्ष ने जानता को विश्वास दिलवाया की विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर मार्च के अंत तक इस कार्य को भी करवा दिया जायेगा। इस मौके पर अभय प्रसाद मिश्रा, वार्ड के सभासद लालजी वर्मा, आनंद सिंह मौर्या, गोविन्द प्रसाद बिन्द, महेन्द्र जायसवाल, विकास गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, रविकर सिंह, राहुल आशीष सिंह, संतोष त्रिपाठी, शिवप्रकाश शर्मा, रमई बिंद, नन्हे निषाद, कुन्दन बिन्द, बबलू वर्मा, मनोज शर्मा, आलोक बरनवाल एवं विभाग से जलकल अभियंता सुधीर कुमार वर्मा, देवेन्द्र बहादुर सिंह, पंकज श्रीवास्तव, आशीष व सुदर्शन आदि मौजूद रहे।