
रिपोर्ट : आशीष गहलौत
मिर्ज़ापुर, (उ.प्र.) : जिला पंचायत अध्यक्ष के नामंकन के पूर्व सीखड़ वार्ड नंबर-1 से निर्वाचित संजय सिंह ने भाजपा कार्यालय में सदस्यता ग्रहण किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजू कनौजिया के समर्थन में उनका नामांकन कराने जिला कलेक्ट्रेट मिर्जापुर में पहुंचे माननीय मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह एवं राज्य सभा सांसद रामसकल एवं नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व चुनार विधायक अनुराग सिंह जी एवं मझवां विधायक श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य जी एवं छानबे विधायक राहुल कोल जी एवं नगर पालिका मिर्जापुर के चेयरमैन मनोज जायसवाल एवं अपना दल के जिला अध्यक्ष राम लोटन बिंद जी एवं पूर्व एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह की उपस्थिति में अध्यक्ष पद का नामांकन हुआ।
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की तरफ से जिलापंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी आशा गौतम ने समर्थकों के साथ नामांकन किया, सपा समर्थित पटेरा वार्ड नंबर 1 हाल ही में सपा में शामिल हुई सुनीता देवी ने भी आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद का पर्चा खरीदा।