Khula Sach
कारोबारताज़ा खबरदेश-विदेश

Mumbai : बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मुंबई उपनगर अंचल ने 86 करोड़ रुपए के बांटे लोन

रिपोर्ट : संतोष गुप्ता

मुंबई : बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मुंबई उपनगर अंचल की ओर से महा एमएसएमई सेमिनार 15 जनवरी 2021 को आयोजित किया गया। इस सेमिनार का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक हेमंत टम्टा के शुभ हाथों से दीप प्रज्वलितकर किया गया। इस सेमिनार में अंचल प्रमुख रामचंद्र रागीरी एवं उपअंचल प्रमुख रविंद्र मोहिते के साथ मुंबई उपनगर क्षेत्र की सभी शाखाओं के प्रबंधक अपने कई गणमान्य ग्राहकों के साथ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बैंक की शाखाओं द्वारा एक दिन में 86 करोड रुपए लोन (ऋण) वितरित किया गया। यह लोन कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक हेमंत टम्टा व अंचल प्रमुख रामचंद्र रागीरी के शुभ हाथों द्वारा ग्राहकों को वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक ने अपने संभाषण में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्य और उसकी स्क्रीमो के बारे में जानकारी दी और कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्राहक बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ लें। इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ महाराष्ट्र से जुड़े अनेकों ग्राहकों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र व अपने संबंधों पर विचार व प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र इसी तरह से लोगों की सेवा करके अपने ग्राहकों की संख्या में वृद्धि के साथ विश्वास बनाये रखेगा।

Related posts

Mirzapur : वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. प्रभु नारायण श्रीवास्तव के निधन पर श्री चित्रगुप्त सभा ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Khula Sach

रूटर से जुड़े क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल

Khula Sach

Mirzapur : आजादी के 75वें वर्ष में देश ने विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल किया है- महेन्द्र कुमार गोंड

Khula Sach

Leave a Comment