Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Chhatarpur : जन अभियान परिषद ने वैक्सीन लगवाने लोगों को किया प्रेरित

रिपोर्ट : निर्णय तिवारी

बिजावर/छतरपुर, (म0प्र0) : कोरोना महामारी में बचाव के लिए जन अभियान परिषद द्वारा वृहत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बस स्टैंड पर लाउड स्पीकर के साथ प्रचार-प्रसार कर लोगों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक आशीष ताम्रकार ने लोगों से कहा कि वैक्सीन कोरोना महामारी में बचाव के लिए बहुत कारगर है जिस तरह बाइक से यात्रा के दौरान हेलमेट जरूरी है उसी तरह कोरोना महामारी में सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन भी जरूरी है। जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर्स ने लोगों को मास्क लगाने और अति आवश्यक काम होने पर ही घर से निकल ले की सलाह देते हुए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस अभियान के दौरान जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक ब्रजेंद्र जडिया, जगन्नाथ दुबे, कपिल खरे, राहुल दुबे, गजेंद्र सिंह परमार, मुकेश पटेरिया, जीतेंद्र प्रजापति आदि प्रमुख रूप से मौदूद रहे। बिदित है कि जन अभियान परिषद निरंतर रूप से कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाकर मास्क लगाने और वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

Related posts

सर्बिया पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से मिला सम्मान

Khula Sach

Mirzapur : आ गया नवरात्र, नहीं बनी विन्ध्याचल जाने वाली सड़क

Khula Sach

Mumbai : गुजरात विधान सभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने मुंबई में ” ग्लोबल कच्छ ” के  कार्यक्रम में ग्लोबल वाटर संग्रह के लिए किया प्रेरित

Khula Sach

Leave a Comment