रिपोर्ट : निर्णय तिवारी
बिजावर/छतरपुर, (म0प्र0) : कोरोना महामारी में बचाव के लिए जन अभियान परिषद द्वारा वृहत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बस स्टैंड पर लाउड स्पीकर के साथ प्रचार-प्रसार कर लोगों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक आशीष ताम्रकार ने लोगों से कहा कि वैक्सीन कोरोना महामारी में बचाव के लिए बहुत कारगर है जिस तरह बाइक से यात्रा के दौरान हेलमेट जरूरी है उसी तरह कोरोना महामारी में सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन भी जरूरी है। जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर्स ने लोगों को मास्क लगाने और अति आवश्यक काम होने पर ही घर से निकल ले की सलाह देते हुए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस अभियान के दौरान जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक ब्रजेंद्र जडिया, जगन्नाथ दुबे, कपिल खरे, राहुल दुबे, गजेंद्र सिंह परमार, मुकेश पटेरिया, जीतेंद्र प्रजापति आदि प्रमुख रूप से मौदूद रहे। बिदित है कि जन अभियान परिषद निरंतर रूप से कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाकर मास्क लगाने और वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है।