Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Rohtas : ऑल इंडिया रेलवे शु- शाईन वर्क्स युनियन की बैठक सम्पन्न

रोहतास, (बिहार) : नावाडिह मस्जिद मोड रोहतास प्रखड (अमझोर मण्डल इगलिश स्कूल) में ऑल इंडिया रेलवे शु- शाईन वर्क्स युनियन की बैठक में PPCL कर्मचारी उपस्थित थे। जिसमें ऑल इंडिया रेलवे शु -शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम के अध्यक्षता में हुआ, जिसका संचालन  करते हुए PPCL कर्मचारी के गंगादयाल सिंह ने कहा की युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामएकबाल राम हमारे अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करते रहते है, हम सभी PPCL कर्मचारी अमझोर मे काम किए कर्मचारी के सन 2003 मे बंद कंम्पनी के सैकडों कर्मचारी का PPF (कर्मचारी भविष्य निधि) का पैसा जमा है जो करोड़ रुपये है। वह जल्द-जल्द से मिले इस ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन दिलाने के लिए रामएकबाल राम जी पटना, लखनऊ से डिहरी कर्मचारी भविष्य निधि ऑफिस के आला अधिकारी के समक्ष वार्तालाप कर रहे है। PPCL कर्मचारी रघुनन्दन राम ने स्वागत करतें हुए कहा कि यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामएकबाल राम हम सभी को PPF का पैसा दिलाने के काम कर रहे है। आज हम सभी लोगों यूनियन के सदस्यता ग्रहण करते है, क्योकि रामएकबाल राम के संदेश और समाज के प्रति को कार्य कर रहे है वैसा व्यक्ति रोहतास जिला मे कोई नहीं है। वह गरीबों किसानों, महिलाओं, विधवा, नौवजवान के लिए निस्वार्थ भाव से काम करते है। वही रामएकबाल राम ने कहा की मे जल्द ही दिल्ली जाकर केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और केन्द्रीय PF आयुक्त मुलाकात कर आप सभी का PF पैसा जल्द ही दिलाउगा।

Related posts

वॉचो ने नई ड्रामा सीरीज “चीटर्स– दवैकेशन” का प्रीमियर किया

Khula Sach

मैं भी इंसान हूँ …

Khula Sach

ग्रामोफ़ोन से फसल बेचना हुआ आसान, लॉकडाउन में हजारों किसानों ने उठाया लाभ

Khula Sach

Leave a Comment