रिपोर्ट : संदीप श्रीवास्तव
मीरजापुर, (उ.प्र.) : वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. प्रभु नारायण श्रीवास्तव जी के निधन पर श्री चित्रगुप्त सभा की एक बैठक रजत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्थानीय बरियाघाट स्थित चित्रगुप्त मंदिर पर सम्पन्न हुई।
बैठक में वक्ताओं ने प्रो. प्रभु नारायण जी के निधन को समाज की अपूर्णनीय क्षति बताते हुए कहा कि हमने अपना एक सच्चा शुभचिन्तक खो दिया, जिसकी भरपाई आने वाले दिनों में सम्भव नहीं हो सकती। इस मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोक सभा में मुख्य रूप से संरक्षक एड. दिलीप श्रीवास्तव, एड. आनंद स्वरूप श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, सुधांशु अस्थाना, दिलीप श्रीवास्तव, हरिशंकर श्रीवास्तव एड. आलोक वर्मा, एड. अनिल वर्मा “निन्नी”, राजेश सिन्हा, एड. आश्लेष श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव व आयुष्मान श्रीवास्तव इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।