Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : कांग्रेस संगठन सृजन अभियान भाग 2 की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट : बृजेश गोंड

मीरजापुर, (उ.प्र.) : जिले के नरायनपुर ब्लाक अंतर्गत पचेवरा न्याय पंचायत के दीक्षित पुर गांव में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान भाग 2 की बैठक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ डब्बू कीअध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि कैलाश नाथ उपाध्याय ने अपने संबोधन में जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही किसी राजनैतिक पार्टी के रीढ़ की हड्डी होते हैं। अत: कार्यकर्ताओं पर विशेष रुप से नेताओं का ध्यान रहना चाहिए और कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी नैतिकता पूर्ण व ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए।

बैठक का संचालन कर रहे राजेश मिश्र “ज्योति” जिला महा सचिव ने अपने संबोधन में ‘दर्द आह से परिपूर्ण है हर आंसू का कतरा। न्यारे प्यारे भारत में अब लोकतंत्र पर खतरा।। सुना कर लोगों को सावधान किया। रमेश सिंह पटेल जिला कांग्रेस महासचिव मिर्जापुर ने कांग्रेस की उपलब्धियों तथा वर्तमान परिस्थितियों के कटु अनुभव को साझा करते हुए कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही। इस अवसर पर पंकज सिंह पटेल, रामाश्रय भारती, महेंद्र कुमार सिंह, शमशेर सिंह, फेकू राम, राजेश कुमार, श्रवण कुमार, सुरेंद्र कुमार, रामजतन, दशरथ, संतोष सिंह, सतीश, मनोज, अरुण, रामकृष्ण, राघवेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह सहित विभिन्न गांव के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

Mumbai : अंटाप हिल में ” जश्ने ईदमिलादुन्नबी ” का त्यौहार ( पर्व ) शानदार और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया

Khula Sach

उत्पादक-केंद्रित प्राकृतिक कृषि कार्यक्रम ‘एगोरो कार्बन एलायंस’ भारत में लॉन्च

Khula Sach

एमजी हेक्टर 2021 में होगा ‘हिंग्लिश वॉयस कमांड’ फीचर

Khula Sach

Leave a Comment