Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेशमीरजापुरराज्य

Mirzapur : पाकिस्तान की जेल से लौटा पुनवासी, अब परिवार में कोई नहीं

मीरजापुर, (उ0प्र0) : मानसिक आपा खो चुका उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले का पुनवासी भटक कर करीब 11 साल पहले पाकिस्तान पहुंच गया था। जो  अपने घर लौट आया। जिले में पहुंचने पर प्रभारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया । कहा कि पुनवासी के पुनर्वास के लिए हर तरह से मदद की जायेगी। पुनवासी के परिवार में अब कोई नहीं है। वह अपने जीजा के घर से लापता हुआ था। अब घर जाने की बात कह कर हंस पड़ता है। उसकी मानसिक हालत अभी भी ठीक नहीं है। सिटी ब्लाक के भरूहना में रहने वाले 35 वर्षीय पुनवासी की शादी हो चुकी थी। पत्नी का गौना आने के पहले ही वह विक्षिप्त हो गया। किसी प्रकार वह पाकिस्तान जा पहुंचा। वहा करीब 11 साल जेल में रहा। प्रदेश और केन्द्र सरकार के साथ ही एलआईओ के अथक प्रयास से उसका सही पता मिल सका। तब कही जाकर उसकी वापसी हो सकी। अटारी बार्डर पर उसे लेने उसके जीजा , दीदी और जिले का सिपाही मनोज गया था। 14 दिन कवारेंटाइन रहने के बाद वह ट्रेन से वाराणसी आया और सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचा। जिसका भव्य स्वागत किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि इसकी हर तरह से मदद की जायेगी। पुलिस लाइन में पहुंचने के बाद पुनवासी की मानसिक हालत वार्ता के दौरान ठीक नजर नहीं आया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि उसका पता गलत होने के कारण लंबा वक़्त उसके परिजनों को तलाशने में लगा। 11 साल वह अपने देश, प्रदेश के बाद अपने घर लौट कर आया है। इसके परिवार में अब कोई नहीं है। लिहाजा हर प्रकार से मदद की जायेगी।

Related posts

Mirzapur : महंगाई डिस्को डांस कर रही, सात माह से न वेतन-न पेंशन, हम कैसे जिएं ? पी

Khula Sach

ऑल इडिया रेलवे शू-शाईन वर्कर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से की मुलाकात

Khula Sach

माँ की ममता : मैं मंदिर भला क्यूँ जाऊं !

Khula Sach

Leave a Comment