Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुर

Mirzapur : माॅ गंगा के महाआरती में शामिल हुए नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह

रिपोर्ट : संदीप श्रीवास्तव

विन्ध्याचल/मीरजापुर, (उ0प्र0) : विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर मंगलवार को भगवान दत्तात्रेय के जयंती पर माॅ गंगा की महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नगर मजिस्ट्रेट/सचिव विन्ध्य विकास परिषद विनय कुमार सिंह पहली बार गंगा आरती में शामिल हुए व विधि विधान से माॅ गंगा की आरती उतारकर आशिर्वाद प्राप्त किया और बोले माॅ गंगा की आरती में शामिल होकर मन को शांति मिली इस भाग दौड़ की जिंदगी में। उन्होंने कहा कि आरती को और भव्य रूप दिया जाएगा। बहुत जल्द आरती पुजन मंत्रोच्चार के साथ आरती प्रमुख/ संस्थापक रामानन्द तिवारी द्वारा सम्पन्न कराया गया। आरती पश्चात पुरी टीम द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रमुख रामानन्द तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय, साजन तिवारी, धीरज तिवारी, दिनेश, आनन्द तिवारी, गगन, बलवंत, रितिक, विश्वनाथ, राहुल, हिमांशु, नन्हे यादव व मुकेश जी सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Related posts

Mirzapur : किशोर-किशोरियों की जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान कर रहा साथिया एप

Khula Sach

भोजपुरी फ़िल्म काँटे की शूटिंग समाप्त कर अगली फिल्म की तैयारी में जुटे निर्माता मनीष कुमार सिंह

Khula Sach

बजट के लिए स्टॉक लेते समय देखने वाले कारक

Khula Sach

Leave a Comment