रिपोर्ट : सोहन साह
जमशेदपुर : मानगो अल हेरा लाइब्रेरी के सभागार में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड 19 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजन किया गया। जिसमें शहर के अलग-अलग 14 स्कूल के 28 छात्रों एवं छात्राओं ने नामांकन दाखिल किया था। इसके अलावा शमीम अहमद मदनी, डाॅ नुझत परवीन, तनवीर अखतर रुमानी को सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया ।
तलत फरहीन , विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और सौम्यदीप घोष, अमर ज्योति हाई स्कूल को “वर्ष 2023 के छात्र और छात्रा” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार वार्षिक रूप से उन छात्रों को सौंपा जाता है जो अद्वितीय शैक्षिक उपलब्धियों, नेतृत्व कौशलों, और समुदाय सेवा के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता का उदाहरण स्थापित करते हैं। तलत फरहीन और सौम्यदीप घोष ने उन अन्य उम्मीदवारों के बीच अपार संख्या में अपने अध्ययन और समुदाय के लिए उनकी समर्पितता के लिए उभरा।इन विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री डॉक्टर मोहम्मद रियाज (प्रिंसिपल करीम सिटी कॉलेज) के हाथों द्वारा सम्मानित किया गया। इन दोनों विद्यार्थी को इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और उनके भविष्य में उनकी आगे की सफलता की उम्मीद करते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अल हिरा लाइब्रेरी के कमेटी मेंबर और लाइब्रेरी के स्टूडेंट और जुल्फिकार अनवर, जिया उल मोबिन अंसारी शाहनवाज कमर, मुस्तफा कमाल आफताब अहमद सबाही, शाहनवाज अली, अकबर आजम, समी अहमद के अलावा बच्चों के अभिभावक और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।