Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

मलकापूर, हाजी रशीद खान जमादार भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस महाराष्ट्र अल्पसंख्याक प्रदेश उपाध्यक्ष के लिये दोबारा नामांकित

मलकापूर: मलकापूर के प्रसिद्ध प्रभावशाली व वरिष्ठ नेता हाजी रशीद खान जमादार (माजी अध्यक्ष नगर परिषद मलकापूर ) सामाजिक व राजकीय क्षेत्र के साथ काँग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठावान व कार्यो मे सक्रियता दिखाने वाले अनुभवी और जिम्मेदारीयो को निभानेवाले आप हमेशा पार्टी के कट्टर समर्थक के नाम से जाने जाते है पार्टी ने आप के विश्वास और सेवाओ को स्वीकार करते हुऐ और आपके कार्यो से प्रभावित होकर आपको दोबारा भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस महाराष्ट्र अल्पसंख्याक प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में चुना है जो प्रशंसनीय साथ ही गौरवपूर्ण व उल्लेखनीय है. इस पद के लिये मनोनित होने पर हाजी रशीद खान जमादार ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का और मा.मुकुल वासनिक, मा.नाना पटोले , मा. इम्रान प्रतापगढी , मा.वजाहत मिर्झा व मलकापूर नांदुरा के आमदार राजेश ऐकडे और कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारीयो ,अधिकारीयों और बुलढाणा जिल्हा और मलकापूर के सभी मेरे छोटे बडे नेताओं एवं कार्यकर्त्योओ का सभी सहयोगियो का मनःपुर्वक आभार माना है और सभी को धन्यवाद कहा है आप ने कहा के पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास किया और मुझे दोबारा इस पद के लिये मनोनित किया और मै ने भी हमेशा निष्ठावान बनकर पार्टी के लिये काम किया और सामाज के सभी वर्गो के लोगो कि सेवा की और आखारी दम तक सेवा व कार्य करता रहुंगा और विकास कार्यो के लिये हमेशा अथक परिश्रम व प्रयास करता रहुंगा. आप का उपाध्यक्ष पद के लिये चयन होने पर खुशी व हर्षोउल्लास का माहोल हैं और आपको को असंख्य शुभेच्छा व शुभकामनायें दि जा रही है इस अवसर पर आप ने भी सभी को धन्यवाद कहा और सभी का शुक्ररिया अदा किया है.

Related posts

Delhi : चंद्रशेखर आजाद जयंती-दिवस पर पौधारोपण करते हुए समाजसेवी अमृता बिष्ट ने गरीब महिलाओं को राशन किया वितरण

Khula Sach

Mirzapur : अचला सप्तमी स्नान पर्व पर उमड़ा दर्शनार्थियों का जनसैलाब

Khula Sach

Poem : महा शिवरात्रि

Khula Sach

Leave a Comment