ताज़ा खबरदेश-विदेशमीरजापुरराज्य

कोचिंग में छात्र की पिटाई प्रकरण में सपा राष्ट्रीय सचिव पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा पीड़ित के परिजन से मिले

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा 

मीरजापुर, (उत्तर प्रदेश) : सपा राष्ट्रीय सचिव पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा मीरजापुर के कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम गंगाउत लप्पसी में अनीश विश्वकर्मा के घर पहुंचे। अनीश विश्वकर्मा से मिलकर उनके पुत्र मोहित विश्वकर्मा को बगल गांव के दबंग लड़कों की पिटाई से गम्भीर घायल होने की जानकारी ली। पुलिस द्वारा किये गये कार्यवाही भी उपस्थित पुलिस अधिकारियो से जानकारी ली। जनपद के कोने कोने से सैंकड़ों विश्वकर्मा समाज के नेता कार्यकर्ता रहे मौजूद थे। साथ हुई घटना में पीड़ित परिवार के लोगों से मिले तथा हर संभव मदद करने को आश्वासन दिया।

श्री विश्वकर्मा ने पीड़ित परिवार के घर से ही अधिकारियों को फोन बात करके अन्य सह अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा परिवार की सुरक्षा तथा धमकी देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये कहा। परिवार को मदद करने वाले विश्वकर्मा ब्रिगेड के नौजवानो को शाबाशी दी। कहा समाज पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे डटकर मुकाबला करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ राम दुलार राजभर, पूर्व जिलाध्यक्ष मीरजापुर सपा आशीष यादव, प्रवक्ता अशोक सिंह मुन्ना, प्रवक्ता विधानसभा अध्यक्ष मंझवा जिलाध्यक्ष सुभाष, सुरेश विश्वकर्मा, विश्वकर्मा ब्रिगेड प्रदेश सचिव आशीष विश्वकर्मा, विश्वकर्मा ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मीरजापुर विजय विश्वकर्मा, ब्रह्मानन्द विश्वकर्मा, घनश्याम विश्वकर्मा, रामकुमार विश्वकर्मा, विजय शंकर प्रजापति, अधिवक्ता सत्यनारायण विश्वकर्मा, अधिवक्ता संजय विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, चंद्रपति विश्वकर्मा, अभय, राजेश, रंजीत फौजी, अशोक, दीपक विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा, पूर्व जिलापंचायत सदस्य रमाकांत, रवि विश्वकर्मा, बच्चालाल विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »