ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

ध्वस्त सम्पर्क मार्ग की समस्या से निजात के लिए लगाई गुहार

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा 

मिर्जापुर : जिले के लोहदी खुर्दे, बेरमऊवा, सम्पर्क मार्ग एकदम से ध्वस्त और खराब होने के कारण आय दिन दुर्घटनाये होती रहती है। ये सम्पर्क मार्ग रीवा रोड, मुख्य मार्ग से जुड़ा होने के कारण कई गाव के लोग अत्यन्त ही प्रभावित हो रहे हैं। ये सम्पर्क मार्ग विगत 25 वर्षो से P.W.D के अधीन होने के बावजूद इसपर P.W.D विभाग कोई भी ध्यान नहीं दे रहा हैं। स्थानीय लोगों ने समस्या से निजात का प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध किया है।

स्थानीय लोगों बताया है कि इस सम्पर्क मार्ग को बनाने के लिए क्षेत्रिय मझवां विधायक को 15 नवंबर 2022 को लिखित तौर से अवगत कराया गया था। लेकिन कारवाही शुन्य रही। उस सम्पर्क मार्ग का निर्माण न होने से आये दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त होते रहते है और बरसात के मौसम में हर जगह पानी भर जाता है जिससे आने जाने लोगो को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से हजारो लोगो का आना जाना और इसी मार्ग पर इन्टर कालेज और कई गांवों का निकास है। स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए चेताया है कि यदि जल्द से जल्द उचित कार्यवाही नहीं होती है तो स्थानीय लोग मार्ग के किनारे आमरण अनशन करने को बाध्य होगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पत्रक सौंपने वालों में संपूर्णानंद जिला पंचायत सदस्य, जिला अध्यक्ष अर्श कक्कड़, अजय यादव, जयप्रकाश, सुनील पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »