रिपोर्ट : बृजेश गोंड
मीरजापुर, (उ.प्र.) : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी मिर्जापुर मंडलस्तरिय अष्टभुजा डाक बंगला में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी सुबोध राम जी रहे। कार्यक्रम मुख्य अतिथि अशोक सिधार्थ राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद व प्रभारी दिल्ली, मुंबई, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात प्रदेश आदि राज्य के प्रभारी एवं वाराणसी/मिर्जापुर लखनऊ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी ने मिर्जापुर मंडल के मिर्जापुर, सोंनभद्र, भदोही के तीनो जिलो के जिलाध्यक्षो के साथ साथ जिला कमेटी/विधानसभा के पदाधिकारीयो की बारिकी से बारी बारी से विधान सभा वार सभी सेक्टरों/बुथो की फोलडर देखकर समीक्षा किया। जिसमे सभी पदाधिकारियो को आदेश दिया की आने वाले पंचायत चुनाव मे मजबूती के साथ तैयारी करने को कहा ओर अधिक से अधिक संख्या मे बसपा जिला पंचायत सदस्य जीताकर के इस बार भी जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्जापुर के साथ साथ भदोही ओर सोंनभद्र मे बसपा पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष होना चाहिये आने वाले 2022 के उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव को जीताकर के बहन कुमारी मायावती जी को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक मिर्जापुर मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारीगण गुड्डू राम जी, राज नरायन निराला जिलाध्यक्ष, राजकुमार भारती जिला सचिव/प्रभारी नगर विधान सद्दाम राईन, पूर्व विधायक सूर्यभान शिवजोर पाल हरिशंकर बिन्द, सुरेन्द्र मोर्या, जयराम पाल, गिरजा शकर, मुन्ना लाल गोतम, राकेश पटेल, उमाशंकर भारती, महेन्द्र भारती, राजेश देवा, राजेश दूबे, राजेश गोतम आदि कार्यकर्ता/पदाधिकारी उपस्थित रहे।