Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

Poem : “पापा”

✍️ मिश्रा दीपशिखा, प्रयागराज, (उ.प्र.)

तुम दूर जाकर भी ,
साथ रहते हो पापा ।
श्यामा की लाडली है,
सब कहते हैं पापा।

रक्त के कण कण में,
तुम बहते हो पापा।
तेरी शिक्षा बल देती,
निडर रहती हूं पापा।

मां का संस्कार सदा,
सत्कर्म सिखाता है पापा।
विचारों में भ्रमण करते,
सत्यपथ दिखाते हो पापा।

संघर्ष से जब घबराई,
सीख साथ देती पापा।
सफलता के पीछे खड़े,
उत्साह बढ़ाते हो पापा।

दिखते नहीं हो मगर,
रहते एहसासों में पापा।
शब्द बन कागज पर,
सृजन करते हो पापा।

तुम दूर जाकर भी,
साथ रहते हो पापा।
श्याम की लाडली है,
सब कहते हैं पापा।

Related posts

मडगाव मर्डर कांड पर बन रही वेब सीरीज़ में एक्टर नीरज भारद्धाज

Khula Sach

Varanasi : बिना मानसिक रूप से स्वस्थ रहे व्यक्ति अपने जीवन तथा कार्यों को सुचारू रूप से संचालित नहीं कर सकता- वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ मनोज तिवारी

Khula Sach

मन को शक्तिमान बनाने का रास्ता है मौन-व्रत

Khula Sach

Leave a Comment