Khula Sach
ताज़ा खबरराज्य

कारंजा लाड के ग्राम कुप्टी मे राष्ट्रीय सेवा योजना शिबिर का उद्घाटन 

डॉ.अजय कांत का स्वागत व एड.मोती सिंग मोहता और एड.जुनेद खान की उपस्थित 

मलकापूर : महाराष्ट्र राज्य के वाशिम जिला में स्तिथ शहर कारंजा लाड के ग्राम कुप्टी मे प्रसिद्ध कालेज किसन लाल नथमल कालेज द्वारा गत ६ मार्च २०२२ को कुप्टी मे “राष्ट्रीय सेवा योजना शिबिर” का उद्घाटन महाराष्ट्र व गोवा बार असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और बरार जनरल ऎज्युकेशन संस्था के अध्यक्ष एड.श्री.मोती सिंग मोहता कि अध्यक्षता मे आयोजित किया गया.पुर्व कारंजा शहर के प्रसिद्ध व एज्युकेशन संस्था के कार्यकारी सदस्य डॉक्टर श्री.अजय जी कांत के जन्मदिन पर आप का पुष्प गुच्छ व शाल देकर स्वागत किया गया और शुभकामनायें व हार्दिक बधाई दि गई. इस अवसर पर कारंजा लाड के सुप्रसिद्ध वकील और कॉलेज डेवलपमेंट के सक्रिय सदस्य एड.जुनेद खान, शिक्षण संस्था कार्यकारिणी सदस्य श्री अमीत सुरेख सर, श्री बन्सीधर उपाध्याय,अमोदजी चवरे, विकासभाऊ डोंगरे विराजजी धोळे प्राचार्य डॉक्टर.विनय कोडापे सर और अन्य बुद्धिजीवी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.सभी मान्यवरो का बडे उत्साह के साथ स्वागत किया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष ने महाविद्यालय कि गतिविधियो व शिक्षा और राष्ट्रीय सेवा योजना इन विषयो पर अपने विचार प्रकट किये और सरहाना कि और सभी ने डॉ.अजय कांतजी को जन्मदिन के शुभ अवसर पर बधाई दी.इस प्रकार कार्यक्रम का समापन सुखद व शांतीपूर्ण हुआ।

Related posts

क्विक हील ने ग्लोबल इंडस्ट्री दिग्गज रिचर्ड स्टीनन को अपने बोर्ड में नियुक्त किया

Khula Sach

माँ याद बहुत तू आती है …

Khula Sach

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनिता भाबी के रूप में नेहा पेंडसे के लिये लाइट्स, कैमरा और एक्शन का पल!

Khula Sach

Leave a Comment