Khula Sach
अन्यताज़ा खबर

माँ याद बहुत तू आती है …

– मनीषा कुमारी, मुंबई, महाराष्ट्र

इस दिल को तस्सली हो जाती हैं।
जब माँ तुझसे बात हो जाती हैं ।।
इन आँखों को सुकून मिल जाती है।
जब माँ आपकी झलक मिल जाती है ।।

हर दुख- दर्द मिट जाती है ।
जब माँ प्यार से बेटी बुलाती हैं ।।
मन एक दम प्रफुल्लित हो जाती हैं ।
जब माँ मुझे अपने सीने से लगाती हैं ।।

कितना भी गलतियां मुझसे हो जाती है ।
फिर भी माँ सलामती की दुआ माँगती हैं ।।
नींद भी अच्छी रात को आ जाती है ।
जब माँ आप गोद में लेके लोरी सुनाती हैं ।।

सभी कार्य आसान हो जाती है ।
जब माँ तेरी आशीर्वाद मिल जाती है।।
जिंदगी का हर लम्हा जीना सिखाती है ।
खुद से भी ज्यादा मुझे प्यार करती हैं ।।

गर्मी की धूप में शीतल की छाया देती हैं ।
खुद दुख सहकर हमे दुनियां के गमों से बचा लेती है ।।
मेरी आँखों मे एक पल भी आँसू न देख पाती हैं ।
सच में माँ तू याद मुझे बहुत आती है ।

Related posts

Poem : “MY DIVINE SOUL”

Khula Sach

काव्य कौमुदी परिवार द्वारा विश्व योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम सम्पन्न

Khula Sach

Mumbai : जॉइल कास्टलिनो के जन्मदिन पर फ्री राशन वितरण कैंप का आयोजन

Khula Sach

Leave a Comment