Khula Sach
ताज़ा खबरमनोरंजन

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनिता भाबी के रूप में नेहा पेंडसे के लिये लाइट्स, कैमरा और एक्शन का पल!

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ के पहले दिन की “शूटिंग पर नेहा पेंडसे का “शानदार स्वागत किया गया

मुंबई : पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री और एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ के फैन्स तथा नियमित दर्शक यह खबर सुनकर बेहद खुश हुए कि नेहा पेंडसे इस “शो में अनिता भाबी के रूप में “शामिल हो रही हैं। अपनी खूबसूरती और हाजिरजवाबी के लिये मशहूर, नेहा ने अपने रील परिवार- विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ “शेख), मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़) और अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) के साथ आज से “शूटिंग “शुरू की। अनिता भाबी के रूप में अपनी नयी “शुरूआत करते हुए और जश्न का एक माहौल तैयार करने के लिये उन्होंने केक काटा। इस मौके पर तकनीशियन दल के सारे सदस्य उनके आस-पास मौजूद थे और जब वह केक काट रही थीं तो अपना प्यार और सपोर्ट उन्हें दे रहे थे।

सेट पर अपने पहले दिन के अनुभव को उत्सुकता के साथ बताते हुए नेहा कहती हैं, ‘‘भाबीजी घर पर हैं’ के सेट पर होते हुए मैंने यह देखने के लिये खुद को चिकोटी काटी की कि यह सपना तो नहीं। सबसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। इतना प्यार और दुलार पाकर मैं काफी खुश और उत्साहित हूं। मुझे इस किरदार का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। मैं इसमें और नये आयाम जोड़ने के लिये उत्सुक हूं। दर्शकों को काफी बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है! इस “शो के सभी कलाकारों और तकनीशियन दल के सदस्यों ने एक बेहतरीन केक देकर मेरा इतना अच्छा स्वागत किया। उनका यह व्यवहार बहुत ही प्यारा लगा और “शूटिंग का मेरा पहला दिन बेहद खास था।’’ सेट पर उनका स्वागत करते हुए, “शो की प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली ने कहा, ‘‘भाबीजी घर पर हैं’ परिवार में नये सदस्य के रूप में नेहा को पाकर हम सब बहुत खुश हैं। अनिता भाबी के साथ अब यह परिवार पूरा लग रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि नेहा अच्छी तरह इसमें ढल जायेंगी और इस बेहद चर्चित किरदार को आसानी से निभायेंगी। उन्हें पाकर हम सब बहुत खुश और उत्साहित हैं। नेहा मेरे लिये बहुत खास हैं और हमारा काफी करीबी और बेहतरीन रिश्ता है।

अपनी बात रखते हुए, विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ “शेख) कहते हैं, ‘‘आखिरकार अनिता यहां आ ही गयी और अब हमारी जोड़ी पूरी हो गयी है! कई महीनों से मेरे काफी सारे फैन्स और दर्शक लगातार यह पूछ रहे थे कि उन्हें अनिता को देखने का मौका कब मिल पायेगा। अब सारे लोगों को खुशी होगी कि अनिता आ गयी है। वह एक बेहतरीन एक्टर और मिलनसार इंसान हैं। मुझे पूरी उम्मीद है यह हमारी अच्छी दोस्ती की “शुरूआत है और मुझे एक साथ “शूटिंग का बेसब्री से इंतजार है।’’ उत्साहित होकर मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़) कहते हैं, ‘‘मेरी भाबी अब घर पर हैं और मैं बहुत खुश हूं। मुझे उनका काम काफी पसंद है और अब उनके साथ “शूटिंग करना सपने के पूरा होने जैसा है। आज उनसे मिलकर और सेट पर उनका अभिनंदन करते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है।’’ इसमें अपनी बात जोड़ते हुए, अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) कहती हैं, ‘‘नेहा के यहां होने से हमें काफी खुशी हो रही है और मुझे अपनी सहेली अनिता भाबी की बहुत ही कमी खल रही थी। और अब जबकि नेहा आ गयी हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम एक साथ अच्छा वक्त बितायेंगे। नेहा ‘बीजीपीएच’ परिवार में आपका स्वागत है!’’

विडियो में देखें …

Related posts

Mirzapur : राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्या ने की शिक्षा, बाल श्रम, स्वास्थ्य, पोषण मिशन, पाक्सो प्रकरण की समीक्षा

Khula Sach

Mirzapur : स्वामी विवेकानन्द शिक्षा समिति व स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती समारोह सम्पन्न

Khula Sach

रुद्र सेवा प्रतिष्ठान और भाजपा कार्यकर्ता मुकेश चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के दिन रक्त दान का आयोजन किया

Khula Sach

Leave a Comment