
रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा
मिर्जापुर, (उ.प्र.) : अमृत महोत्सव समिति के नेतृत्व में नगर का भव्य मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया जो मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ होकर संगमोहाल चौराहा, रतनगंज, तेलियागंज, बेलतर गिरधर का चौराहा, बेटाधर, सीटी कोतवाली, बसनई बाजार, त्रिमुहानी, नारघाट, इमामबाड़ा, शास्त्री पुल, लोहिया तालाब, दूधनाथ चुंगी होते हुए माँ विंध्यवासनी के प्रांगण तक पहुँचकर समाप्त हुआ। दोपहर 2 बजे से आयोजित इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में मोटर साइकिल व स्कूटरी शामिल हुई।
भारत माता की झाँकी व चित्र के साथ भारत माता की जयकार लगाते हुए तथा भारत के अमर सपूतों को नमन करते हुए हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। यात्रा का नेतृत्व अमृत महोत्सव समिति के नगर संयोजक डा० भूपेन्द्र सिंह तथा रविशंकर साहू ने किया। यात्रा के दौरान नगरवासियों में अद्भुत उत्साह दिखा। यात्रा के स्वागत हेतु नगर में तोरण द्वार बनाये गये थे। यात्रा में प्रमुख रूप से पवन, श्याम, लखन, इत्यादि सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।