Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Mumbai : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के संयुक्त जयंती के अवसर पर कॉंग्रेस पार्टी द्वारा स्वच्छता अभियान

स्वच्छता अभियान में सहयोग देने के लिए कार्यकर्ताओं, बृहन्मुंबई महानगर पालिका और मुंबई की जनता का धन्यवाद – साहेब अली शेख

रिपोर्ट : शकील शेख

मुंबई। कॉंग्रेस पार्टी की प्रेरणास्रोत श्रीमती सोनिया गांधी जी के आदेशानुसार और श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी व श्री राहुल गांधी जी के निर्देशानुसार एवं मुंबई कॉंग्रेस अध्यक्ष आमदार ( विधायक ) श्री भाई जगताप और मुंबई कार्याध्यक्ष श्री चरणसिंह सामरा के मार्गदर्शन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और भारत के दुसरे प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन स्वच्छता अभियान के तहत मनाया गया ।

सायन कोलीवाड़ा विधानसभा में 2 अक्टूबर को कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी जी और श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का संयुक्त जयंती स्वच्छता अभियान के तहत मनाये , वडाला पूर्व अंटाप हिल में सुबह के समय बड़ी संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता झाड़ू और डस्टबीन ( कचरे का डब्बा ) के साथ इकट्ठा हुए और भरणीं नाका , संगम नगर , शांति नगर आजाद मोहल्ला, और सड़कों गली मोहल्लों में सफाई अभियान चलाया गया, स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में बृहन्मुंबई महानगर पालिका के दत्तक वस्ती के कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया और मुंबई की जनता और स्थानिक नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सहयोग दिया स्वच्छता अभियान को सफल बनाया ।

उक्त अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कॉंग्रेस पार्टी पर्यावरण विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष साहेब अली शेख , स्वर्गीय श्री जगन्नाथ शेट्टी जी के पुत्र अमित शेट्टी , शानूर शेख , उस्मान गनी चौधरी , वरिष्ठ नेता राकेश पांडे , इमरान शेख , साबिर खान , गुड्डू पांडे और कॉंग्रेस पार्टी के सभी विभागों के महिला और युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में सहयोग दिया और जय जवान जय किसान तथा अहिंसा परमों धर्म का नारा भी लगाया , स्वच्छता अभियान की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और भारतरत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के फोटू पर फूल और माला अर्पण करके किया गया ।

Related posts

Troopel.com ने रीज़नल पीआर अवॉर्ड्स 2021- 40 अंडर 40 के तहत भारत को दिए सर्वश्रेष्ठ विजेता

Khula Sach

Mauka E Vardaat : मनोज तिवारी, रवि किशन और सपना चौधरी करेंगे एण्डटीवी की सबसे दिलचस्प क्राइम सीरीज, ‘मौका-ए-वारदात’ में सबसे बड़े रहस्यमयी अपराधों का खुलासा

Khula Sach

Mirzapur : ऑनलाइन दर्शन को लेकर पण्डा समाज व जिला प्रशासन ने रखा अपना पक्ष

Khula Sach

Leave a Comment