Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

यूरो कार्स की केका के साथ साझेदारी

~ अपनी एचआर सेवाओं को करेगी अपग्रेड

मुंबई : मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर यूरो कार्स ने अपनी एचआर प्रक्रियाओं को प्रभावी ढंग से ऑटोमेटिव स्ट्रीमलाइनिंग करने के लिए एचआरएमएस सेग्मेंट लीडर केका के साथ पार्टनरशिप की है। यूरो कार्स के इस कदम को ओवरऑल प्रोडक्टिविटी में वृद्धि के रूप में देखा जा रहा है।

यूरो कार्स भारत का प्रमुख मोबिलिटी सॉल्युशन बिजनेस है। केका से जोड़ने से पहले यह अपनी ह्यूमन रिसोर्स प्रक्रियाओं को मैन्युअल रूप से संभाल रहा था। इसमें अटेंडेंस से लेकर छुट्टियों तक काम काम मैन्युअली किया जा रहा था। इन सेवाओं में ऑटोमेशन की कमी की वजह से एचआर से जुड़ी समस्याएं सामने आ रही थीं, जिनमें अटेंडेंस की मिसहैंडलिंग शामिल थी। इस वजह से उसने इन प्रक्रियाओं को ऑटोमोटिव मोड में संभालने के लिए केका को जोड़ा है।

केका ने अपने प्रभावी अप्रौच के साथ यूरो कार्स की प्रोडक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त किए। सेल्फी अटेंडेंस, जीपीएस ट्रैकिंग और मोबाइल अटेंडेंस जैसी सुविधाओं से कर्मचारियों की अटेंडेंस ट्रैकिंग एक्यूरेसी में 95% की वृद्धि हुई। यूरो कार्स ने आईटी डिक्लेरेशन और टैक्स प्रोसेसेस के प्रबंधन में 48 घंटे की बचत की।

यूरो कार्स के डायरेक्टर मोहित मंगल ने कहा, “केका ने हमारी कंपनी की प्रक्रियाओं में कई बदलाव किए हैं। हम ऐसे सॉफ्टवेयर को तलाश रहे थे, जो क्लाइंट्स को ओवरऑल सेटिस्फेक्शन के लेवल पर अग्रणी था। हमें खुशी है कि हम ऐसे टूल को पहचान सके। केका की सेवाएं बेजोड़ हैं। इस प्लेटफॉर्म से जुड़ना भी बेहद आसान है। बिक्री के बाद का सपोर्ट भी अच्छा है। केका हर आकार की कंपनी के लिए बेहतरीन है। इसे डेली अपडेट करने के बाद मुझ नहीं लगता कि मुझे भविष्य में किसी अन्य एचआरएमएस टूल को देखना पड़ेगा।”

Related posts

Mirzapur : पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

Khula Sach

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय मुलाकात के बाद स्टडी ग्रुप का बड़ा फैसला

Khula Sach

बाबा साहब महापरिनिर्वाण दिवस पर ओमप्रकाश राम ने कहा शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीता है वह पहाड़ता है

Khula Sach

Leave a Comment