Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

बाबा साहब महापरिनिर्वाण दिवस पर ओमप्रकाश राम ने कहा शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीता है वह पहाड़ता है

रोहतास : शिवसागर प्रखड, मलवार गांव में बाबा साहब डाॅ भीमराव आबेडकर जी 65 वां महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को पुष्प अर्पित कर के मनाया गया। मलवार गाँव मे आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव लोकप्रिय समाज सेवक मा ओमप्रकाश राम की अगुवाई में यह कार्यक्रम रखा गया। वही ओमप्रकाश राम ने कहा कि हमारे भारत का संविधान पूरे विश्व में बहुत ही नेक संविधान है आज हमारे संविधान का ही देन है कि इस भारत में जो भी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री विधायक जनप्रतिनिधि डॉक्टर इंजीनियर एमएलए इत्यादि जो कुछ भी हैं वह हमारे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को लिखे हुए संविधान के बदौलत हैं। हमारे भारत का संविधान एक दिन सिर्फ 1 दिन के लिए अगर सही तरीके से लागू कर दिया जाए तो हमारा भारत देश विश्व का नंबर 1 देश होगा। यह भी कहा की यदि सभी गार्जियन नशा मुक्त होकर शराब पीना छोड़ कर उस पैसे से अपने बच्चे को अच्छा शिक्षा दें क्योंकि शिक्षा शेरनी दूध है जो पीता है वह दहाड़ता है और जब पड़ेगे तभी अपना हक अधिकार को समझेंगे और उसके लिए संविधान को पढ़ना बहुत जरूरी है। हमारे मुख्यमंत्री जी नशा मुक्ती अभियान मे हम सभी को साथ देना चाहिए , वही चंदन कुमार ने कहा की हमारे यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव लोकप्रिय समाज सेवक ओमप्रकाश राम जी बाबा साहब,गौतम बुद्ध, संत रविदास के विचारो को घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे है। वही आकाश वाद, गणेश घोकडे ने कहा की बाबा साहेब का नारा था शिक्षित हो, संगठित हो, संधर्ष करो जो हम सभी लोगों युनियन के साथ मिलकर कर रहे है।

Related posts

Varanasi : क्वांन की डो प्रतियोगिता हेतू रेफरी ट्रेनिंग प्रोग्राम एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह सम्पन्न

Khula Sach

जूमकार ने इंटरनेशनल मार्केट्स में किया विस्तार

Khula Sach

नगरपालिका की लेट लतीफी ने रोकी विंध्य कॉरिडोर रफ्तार, भड़के नगर मजिस्ट्रेट

Khula Sach

Leave a Comment