Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : सार्वजनिक जमीन पर कब्जा का प्रयास पुलिस ने लगाया रोक 

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : कटरा कोतवाली क्षेत्र के बाजीराव कटरा मोहल्ले में एक मकान के सामने रास्ता अवरुद्ध कर किए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए । अमूमन मकान और सड़क के बीच की जगह पटरी भूमि कही जाती हैं जो सार्वजनिक होती हैं । उक्त जमीन नगर पालिका की पटरी भूमि में आने के बावजूद उस पर जबरन रेलिंग लगाकर कब्जे का प्रयास किया जा रहा था । जिसकी शिकायत पर मौके पर पहुंची कटरा कोतवाली पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया ।

बताया जाता हैं कि वर्षो पूर्व भूस्वामी की जमीन के सामने खाली पड़ी सार्वजनिक जमीन पर गुमटी रखकर व्यवसाय किया जा रहा था । जब उसके पीछे की जमीन पर घर बना तो नियमानुसार किसी के दरवाजे पर अवरोध खड़ा करके आने जाने में बाधा उत्पन्न करना अपराध की श्रेणी में आता है । लिहाजा मकान के सामने दुकान लगना बंद हो गया । अब दरवाजे के सामने की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा जमाने के लिए मन्दिर की आड़ में रेलिंग लगाए जाने का प्रयास कुछ लोगों ने किया । जिस पर मकान मालिक ने अपनी आपत्ति दर्ज कराया । कहा कि मेरे मकान के सामने किसी भी प्रकार का निर्माण किया जाना मेरे अधिकारों के हनन की श्रेणी में आता है । मन्दिर की आड़ में जमीन कब्जाने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । दोनों पक्ष से वार्ता के बाद एक पक्ष ने दस्तावेज दिखाया । जबकि दूसरा पक्ष केवल मन्दिर की रट लगाए रहा । कोई कागजात पेश नहीं कर सका । लिहाजा पुलिस ने दूसरे के घर के सामने किए जा रहे अतिक्रमण पर रोक लगा दिया है । इसके साथ ही कब्जा करने का प्रयास करने वालों को किसी प्रकार का विवाद न करने को कहा है ।

Related posts

ऊषा रूम हीटर्स खरीदें और इस सर्दी में गर्माहट बनाये रखें

Khula Sach

काव्य कौमुदी चेतना हिंदी मंच द्वारा पितृदिवस के उपलक्ष्य में द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन सम्पन्न

Khula Sach

भारत में अंतरिक्ष शिक्षा में क्रान्ति की सम्भावनाएं खोजना ज़रूरी

Khula Sach

Leave a Comment