Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : सार्वजनिक जमीन पर कब्जा का प्रयास पुलिस ने लगाया रोक 

रिपोर्ट : तपेश विश्वकर्मा

मिर्जापुर, (उ.प्र.) : कटरा कोतवाली क्षेत्र के बाजीराव कटरा मोहल्ले में एक मकान के सामने रास्ता अवरुद्ध कर किए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए । अमूमन मकान और सड़क के बीच की जगह पटरी भूमि कही जाती हैं जो सार्वजनिक होती हैं । उक्त जमीन नगर पालिका की पटरी भूमि में आने के बावजूद उस पर जबरन रेलिंग लगाकर कब्जे का प्रयास किया जा रहा था । जिसकी शिकायत पर मौके पर पहुंची कटरा कोतवाली पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया ।

बताया जाता हैं कि वर्षो पूर्व भूस्वामी की जमीन के सामने खाली पड़ी सार्वजनिक जमीन पर गुमटी रखकर व्यवसाय किया जा रहा था । जब उसके पीछे की जमीन पर घर बना तो नियमानुसार किसी के दरवाजे पर अवरोध खड़ा करके आने जाने में बाधा उत्पन्न करना अपराध की श्रेणी में आता है । लिहाजा मकान के सामने दुकान लगना बंद हो गया । अब दरवाजे के सामने की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा जमाने के लिए मन्दिर की आड़ में रेलिंग लगाए जाने का प्रयास कुछ लोगों ने किया । जिस पर मकान मालिक ने अपनी आपत्ति दर्ज कराया । कहा कि मेरे मकान के सामने किसी भी प्रकार का निर्माण किया जाना मेरे अधिकारों के हनन की श्रेणी में आता है । मन्दिर की आड़ में जमीन कब्जाने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । दोनों पक्ष से वार्ता के बाद एक पक्ष ने दस्तावेज दिखाया । जबकि दूसरा पक्ष केवल मन्दिर की रट लगाए रहा । कोई कागजात पेश नहीं कर सका । लिहाजा पुलिस ने दूसरे के घर के सामने किए जा रहे अतिक्रमण पर रोक लगा दिया है । इसके साथ ही कब्जा करने का प्रयास करने वालों को किसी प्रकार का विवाद न करने को कहा है ।

Related posts

मां चंद्रिका देवी मन्दिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जाने हेतु जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Khula Sach

Mirzapur : मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं – मनोज श्रीवास्तव

Khula Sach

पिछले 10 वर्षों में सेंसेक्स ने बजट के दिन कैसा प्रदर्शन किया है?

Khula Sach

Leave a Comment