Khula Sach
अपराधताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : चेन स्नेचिंग के एक मामले का पर्दाफाश

रिपोर्ट : आशुतोष गुप्ता

मिर्जापुर, (उ0प्र0) : चेन स्नेचिंग के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा ने गिरफ्तार अभियुक्त को मीडिया के समक्ष बुधवार को पेश करते हुए बताया कि विगत गुरूवार 17 जून को गणेशगंज स्थित सर्राफा बाजार गली में टहल रही वृद्धा राधा देवी पत्नी सत्यम मोदनवाल के गले से सोने की चेन छीनकर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा निवासी अभियुक्त बाबा उर्फ मुस्तफा पुत्र जब्बार फरार हो गया था। घटना के संबंध में थाने में प्राथमिकी धारा 356 भादवि पंजीकृत हुआ। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने बाबा उर्फ मुस्तफा का शिनाख्त कर लिया और खोजबीन में जुट गयी थी। बुधवार की सुबह लगभग 8.10 बजे अभियुक्त को उक्त सोने की चेन, नशीली दवा के साथ गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया। अभियुक्त ने बताया कि वह छिनैती की गई चेन को बेचने की फिराक में था किंतु अभी तक बेच नहीं पाया था। जबकि नशीली दवाओं के बारे में उसने बताया कि इसका इस्तेमाल वह यात्रियों को बहला फुसलाकर खिलाकर बेहोश करने के लिए करता था और यात्री का सामान लेकर फरार हो जाता था। नशीला पाउडर बरामदगी के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध कटरा थाने पर धारा 21 / 22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी से चोरी की घटना पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी।

Related posts

कोविड-19 वैक्सीन की उम्मीद ने सोने की अपील को कमजोर किया

Khula Sach

इंडियन प्रो म्यूजिक लीग पर गोविंदा स्पेशल

Khula Sach

LIC ने नई इंश्योरेंस पॉलिसी ‘जीवन उत्सव’पेश की, मिलेगा पक्का रिटर्न, लोन की भी सुविधा…

Khula Sach

Leave a Comment