Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : सरकार को बदनाम करने की साजिश का सड़क ने खोला पोल

– एसएनएस ब्यूरो

मीरजापुर, (उ.प्र.) : जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के बेलन नदी पर नवनिर्मित नेशनल हाईवे संख्या सात के पुल का क्षतिग्रस्त होना सड़क निर्माण में कार्यदायी संस्था की धांधली को प्रदर्शित करता है । निर्माण कार्य की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाना अति आवश्यक है । सबकी सुरक्षा की कामना से ही सरकार की और जनता की मंशा पूर्ण होगी । उक्त मांग भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने की है ।

उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में मानक और गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायतें बराबर आती है । लेकिन दो दिन पहले ही नदी पर बने पुल की सड़क का बैठ जाना । उस गड्ढे में से केवल कोलतार मिले मोरंग और सरिया का दिखाई पड़ना चिंता का विषय है । जिसमे न तो मिट्टी है और न ही गिट्टी नजर आ रहा है । सरिया पर कोलतार एक नई कहानी कह रहा है । सड़क निर्माण में की गई धांधली प्रदेश और केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश है । श्री श्रीवास्तव ने सड़क निर्माण में लूट करने वालों की जांच कर साजिश में शामिल सभी लोगों का खुलासा करते हुए दंडित किए जाने की मांग की है ।

Related posts

किसानों की शुद्ध आय बढ़ाने हेतु ‘उन्नति’ ने डिजिटल कार्ड लॉन्च किया

Khula Sach

Mirzapur : मड़िहान में हाथी की सवारी जंगल में ही नहीं बस्तियों में भी क्या करेंगे लोग पसंद

Khula Sach

निर्वाचन शिकायत कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतो का किया गया निस्तारण

Khula Sach

Leave a Comment