Khula Sach
ताज़ा खबरमीरजापुरराज्य

Mirzapur : सरकार को बदनाम करने की साजिश का सड़क ने खोला पोल

– एसएनएस ब्यूरो

मीरजापुर, (उ.प्र.) : जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के बेलन नदी पर नवनिर्मित नेशनल हाईवे संख्या सात के पुल का क्षतिग्रस्त होना सड़क निर्माण में कार्यदायी संस्था की धांधली को प्रदर्शित करता है । निर्माण कार्य की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाना अति आवश्यक है । सबकी सुरक्षा की कामना से ही सरकार की और जनता की मंशा पूर्ण होगी । उक्त मांग भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने की है ।

उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में मानक और गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायतें बराबर आती है । लेकिन दो दिन पहले ही नदी पर बने पुल की सड़क का बैठ जाना । उस गड्ढे में से केवल कोलतार मिले मोरंग और सरिया का दिखाई पड़ना चिंता का विषय है । जिसमे न तो मिट्टी है और न ही गिट्टी नजर आ रहा है । सरिया पर कोलतार एक नई कहानी कह रहा है । सड़क निर्माण में की गई धांधली प्रदेश और केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश है । श्री श्रीवास्तव ने सड़क निर्माण में लूट करने वालों की जांच कर साजिश में शामिल सभी लोगों का खुलासा करते हुए दंडित किए जाने की मांग की है ।

Related posts

पत्रकारों की एकता, हक व मान-सम्मान की लड़ाई हमेशा से लड़ता आया है और आगे भी लड़ेगा आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन

Khula Sach

फिल्म ‘शेरनी’ का नया पोस्टर जारी

Khula Sach

Chattarpur : 44 वर्षों बाद मंदिर प्रांगण में हो रहे महोत्सव से दर्शकों में बढ़ रहा खजुराहो का आकर्षण

Khula Sach

Leave a Comment