Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Kalyan : मनपा आयुक्त डा. विजय सुर्यवंशी ने आधरवाड़ी स्थित डंपिंग ग्राउंड का किया दौरा

रिपोर्ट : प्रमोद कुमार

कल्याण : शून्य कचरा अभियान का अच्छा प्रतिसाद मिलने के बाद केडीएमसी प्रशासन ने आधरवाड़ी स्थित डंपिंग ग्राउंड में कचरा डालना बंद कर दिया है, जिससे डंपिंग ग्राउंड के आसपास रहने वालों हजारों लोगों को राहत मिली है। बतादें कि 25 मई 2020 को शून्य कचरा अभियान की सुरुआत की गई थी। इस अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिला, जिसके कारण शून्य कचरा अभियान के प्रथम पूर्ति पर डंपिंग ग्राउंड में कचरा डालने पर विराम लगा दिया गया है। बताया जाता है कि रोज करीब 600 टन कचरा जमा होता था। घनकचरा विभाग के उपायुक्त रामदास कोकरे के प्रयास से शून्य कचरा अभियान के तहत पहले सूखा और गीला कचरा अलग-अलग किया गया। उसके बाद उंबर्डे में 350 टन कचरे का प्रकल्प शुरू किया गया। उसी तरह बरावे में 200 मैट्रिक टन कचरे का प्रकल्प शुरू हुआ। उसके बाद ईंधन और सीएनजी गैस का अलग-अलग प्रकल्प शुरू किया गया, जिसके बाद आधरवाड़ी स्थित डंपिंग ग्राउंड पर लोड कम हुआ और मंगलवार से इसे बंद कर दिया गया।
डंपिंग ग्राउंड में कचरा बंद करने के बाद बुधवार को मनपा आयुक्त डा. विजय सुर्यवंशी ने आधरवाड़ी स्थित डंपिंग ग्राउंड का दौरा किया और वहां गार्डन से लेकर खेलने कूदने एवं जॉगिंग करने जैसी महत्वपूर्ण प्रकल्प को क्रियान्वित करने की बात कही।

Related posts

श्रीराम आईएएस की अनएकेडमी के साथ साझेदारी

Khula Sach

कोविड-19: लोगों में सकारात्मकता लाने के लिए ट्रेल की पहल

Khula Sach

मदर्स डे पर ट्रेल का ‘मॉम्स गॉट टैलेंट’ कैम्पेन

Khula Sach

Leave a Comment