Khula Sach
अपराधताज़ा खबर

Kalyan : रेल यात्रियों को लूटने वाला फर्जी टीसी गिरफ्तार

रिपोर्ट : प्रमोद कुमार

कल्याण : कोरोना टेस्टिंग की आड़ में रेल यात्रियों को लूटने के आरोप में रेलवे पुलिस ने एक फर्जी टीसी को गिरफ्तार किया है । अपराधी आशीष के खिलाफ पहले ही विभिन्न थानों में मामला दर्ज किया जा चुका है। रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे ऐसी फर्जी टीसी से सावधान रहें और अगर उन्हें ऐसी कोई व्यक्ति मिलता है तो वे तुरंत कल्याण रेलवे पुलिस को बताए । कल शाम करीब आठ बजे कल्याण रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार पर एक युवक अपनी पत्नी के साथ लोकल का इंतजार कर रहा था। तभी आशीष उसके पास पहुंचा और टिकट मांगा। जैसे ही युवक ने टिकट दिखाया, आशीष ने उसे आरटी पीसीआर की कोरोना टेस्ट का सर्टिफिकेट दिखाने की मांग की । जब उसे पता चला कि उनके पास सर्टिफिकेट नहीं है तो आशीष ने उससे 300 रुपये जुर्माने की मांग की । उन्हें टीसी पर शक हुआ, उन्होंने उसे पकड़कर रेलवे पुलिस के पास ले गए । रेलवे पुलिस की जांच में यह निष्कर्ष निकला कि यह एक फर्जी टीसी हैं। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सूरत थाने समेत कल्याण के विभिन्न थानों में 7 मामले दर्ज हैं ऐसी जानकारी कल्याण रेलवे पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाल्मीकि शार्दूल ने दी।

Related posts

ट्रेल का ‘फैशन डेमोक्रेज़ी सेल’

Khula Sach

भारतीय सूचकांक बढ़त के साथ हुए बंद ; निफ्टी में 0.5%, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी

Khula Sach

प्रकाश तिवारी मधुर और करिश्मा राव का गाना बदनाम हो गया आज होगा रिलीज

Khula Sach

Leave a Comment