Khula Sach
कारोबारताज़ा खबर

कोविड-19: लोगों में सकारात्मकता लाने के लिए ट्रेल की पहल

मुंबई : भारत वर्तमान में कोविड-19 महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर से जूझ रहा है। घर में रहना स्वच्छता से जुड़े तरीकों का पालन करना और इस घातक महामारी का मुकाबला करने के लिए खुद को सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण है। लंबे समय तक घर में रहने से बोरियत होती है और यह लोगों को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रभावित करती है। समय के साथ एकजुटता दिखाते हुए भारत के सबसे बड़े लाइफस्टाइल सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म ट्रेल ने इस समय से उबरने में आपकी मदद करने के लिए एवं लोगों में सकारात्मकता फैलाने के उद्देश्य से इनदिसटुगेदर अभियान शुरू किया है।

इस अभियान में कई लोगों के वीडियो को फीचर करने की कोशिश की जाएगी, जो कई श्रेणियों के माध्यम से लोगों को सक्रिय रहने में मदद करेगा। शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के लिए होम-बेस्ड वर्कआउट वीडियो से लेकर इम्यूनिटी बूस्टिंग टिप्स, कोविड-19 की पॉजिटिव से नेगेटिव तक की यात्रा से लेकर काढ़े की रैसिपी या घर पर बनाने के लिए सरल पकवानों की रैसिपी और घर पर रहकर खुद को सेहतमंद बनाए रखने तक के वीडियो उपलब्ध होंगे। ट्रेल के इस अभियान में मराठी, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल,  बंगाली, कन्नड़ और अंग्रेजी सहित 8 अलग-अलग भाषाओं में मंच में अन्य लोगों के साथ स्मिता पाटिल, छवि सहल, अनुष्का हाजरा, सौरभ आर्य, पवन सिंह, अपूर्व अरोरा, पूजा नवाथे जैसी सामग्री रचनाकारों को शामिल किया जाएगा।

Related posts

नई ऑडी क्यू7 अब भारत में लॉन्च

Khula Sach

इंटर्नशाला का ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर

Khula Sach

Mirzapur नगर में गंगा-सागर जैसे दृश्य, ओझला का बंद रेल-फाटक खोला जाए

Khula Sach

Leave a Comment