Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Mumbai : तूफान की तबाही का मंजर साफ तौर पर नजर आ रहा है

रिपोर्ट : रितेश वाघेला

मुम्बई : महानगर में हवा का रुख थोड़ा शांत हुआ अब बरसात भी कम हुई, लेकिन पूरे शहरभर में तूफान की तबाही का मंजर साफ तौर पर नजर आ रहा है। कोई ऐसी सड़क नही जिसपर कोई पेड़ या दरख़्त न गिरा हो। लो लाइन इलाकों में हर जगह वाटर लॉगिंग और पानी में डूबी गाड़ियों का नजारा है।

  • ताड़देव में 1 भीमकाय पेड़ 2 गाड़ियों पर गिरा है
  • वर्ली नाके पर 4 पेड़ एक साथ 1 दर्जन गाड़ियों पर गिरे है
  • सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर 2 पेड़ गाड़ियों पर गिरे है
  • शिवाजी पार्क में हर गली में पेड़ गिरे है

इस तरह पेड़ गिरने की कुल 479 घटनाएं सामने आई।शहरी इलाके में 156, पूर्वी उपनगरों में 78 और पश्चिमी उपनगरों में 245 जगहों पर बड़े पेड़ या टहनियां गिरी।

शार्ट सर्किट की 17 घटनाएं घटी कोई हताहत नही हुआ। चट्टान खिसकने की कोई घटना नही हुई।

हर तरफ बीएमसी और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू और राहत के काम में जुटी है। बरसात रह रह कर हो रही है जिससे वेस्टर्न एक्सप्रेस हाई वे, ईस्टर्न एएक्सप्रेस हाई वे, एसवी रोड, जेपी रोड, एलबीएस रोड, एके रोड पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ हैै।

मौसम विभाग ने मुम्बई में अगले 24 घंटो के लिए कुछ इलाको में तेज बारिश होने का और 120 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

मुम्बई के शहरी इलाकों में 13 प्रमुख जंक्शन पर भारी जलजमाव हुआ। पश्चिम उपनगर में 7 ठिकानों पर भारी जलजमाव हुआ।

26 जगहों पर मकान का कुछ हिस्सा और दीवारे गिरी। कोई जानमाल का नुकसान नही

Related posts

Poem : चाहते हैं अभी..

Khula Sach

नागालैंड के कोहिमा में B-20 सम्मेलन में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण हुई चर्चा

Khula Sach

रुद्र सेवा प्रतिष्ठान और भाजपा कार्यकर्ता मुकेश चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के दिन रक्त दान का आयोजन किया

Khula Sach

Leave a Comment