Khula Sach
ताज़ा खबरदेश-विदेश

Palghar : तौकते चक्रवात से पालघर की बिजली सप्लाई व्यवस्था हुई तहस-नहस

रिपोर्ट : रितेश वाघेला

पालघर : मुम्बई से सटे पालघर जिले में तेज हवा के बहाव के कारण अब तक कुल 93 पावर लाइन कट हो चुकी है जिसके कारण करीब 1 लाख 98 हजार ग्राहकों को बिजली नही मिल पा रही और वो प्रभावित हो रहे है।

तेज बरसात, पेड़ गिरने के कारण पावर प्रोजेक्ट ले 49 लो प्रेशर के पोल, 19 हाई प्रेशर के पोल और 1 रोहित्रा सेंटर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है

जिन 93 पावर लाइन में गड़बड़ी आई थी उसमें 55 को रिस्टोर किया जा चुका है जबकि 38 पावर सप्लाई लाइन और 12 सब स्टेशन की दुरुस्ती का कार्य युद्धस्तर पर जारी है

महाराष्ट्र राज्य बिजली नियामक कंपनी के चीफ इंजीनियर को कल्याण और पालघर पावर हाउस पर नियुक्त किया गया है, ताकि जो बिजली कटी है उसको दुरूस्त करने का कार्य तेजी से हो सके।

Related posts

वायरल हो रहा है अमर मौर्या व पल्लवी गिरी का वीडियो गाना “नव लाख क लहंगा”

Khula Sach

Mirzapur : उत्सव के रूप में मनेगा मिशन शक्ति का तीसरा चरण

Khula Sach

नेक्स्ट एजुकेशन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की

Khula Sach

Leave a Comment