रिपोर्ट : रितेश वाघेला
पालघर : मुम्बई से सटे पालघर जिले में तेज हवा के बहाव के कारण अब तक कुल 93 पावर लाइन कट हो चुकी है जिसके कारण करीब 1 लाख 98 हजार ग्राहकों को बिजली नही मिल पा रही और वो प्रभावित हो रहे है।
तेज बरसात, पेड़ गिरने के कारण पावर प्रोजेक्ट ले 49 लो प्रेशर के पोल, 19 हाई प्रेशर के पोल और 1 रोहित्रा सेंटर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है
जिन 93 पावर लाइन में गड़बड़ी आई थी उसमें 55 को रिस्टोर किया जा चुका है जबकि 38 पावर सप्लाई लाइन और 12 सब स्टेशन की दुरुस्ती का कार्य युद्धस्तर पर जारी है
महाराष्ट्र राज्य बिजली नियामक कंपनी के चीफ इंजीनियर को कल्याण और पालघर पावर हाउस पर नियुक्त किया गया है, ताकि जो बिजली कटी है उसको दुरूस्त करने का कार्य तेजी से हो सके।